IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट जगत में पसरा मातम, Live मैच में खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

0
35

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है और एक क्रिकेटर की मौत हो गई है. मृत्यु की वजह से क्रिकेट जगत में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि इस खिलाड़ी का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुई है. दरअसल, बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट खेला गया, जिसका फाइनल मुकाबला बेंगलुरु और कर्नाटक के बीच हुआ. इस फाइनल मैच में कर्नाटक की जीत हुई और सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. तभी 34 वर्षीय खिलाड़ी होयसला को मैदान पर ही अचानक से हार्ट अटैक आ गया.

खिलाड़ी को जब हार्ट अटैक आया तो उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन सबसे बड़े दुख की बात ये रही कि इस प्लेयर की रास्ते में ही मौत हो गई और हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दरअसल, मैदान पर उन्हें अचानक से सीने में दर्द शुरू हुआ और बेहोश होकर वहीं पर गिर गए. ये घटना 22 फरवरी को घटी थी, लेकिन इसकी जानकारी शुक्रवार शाम को सामने आई.

बता दें कि होयसला एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो तेज गेंदबाजी भी करते हैं. इसके अलावा वे अंडर-25 में भी कर्नाटक की अगुवाई कर चुके हैं. इसके अलावा कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी ये खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए हैं. उनके निधन पर अस्पताल के डॉक्टर का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि होयसला को जिस समय अस्पताल में लाया गया, उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है.

आजकल ऐसी कई बार घटना सामने आ चुकी है, जहां पर लोगों की अचानक से मौत हो जाती है और इस बार इस घटना ने एक खिलाड़ी की जान ले ली है. इस घटना के बाद उन्हें पास के ही बोरिंग हॉस्पिटल और अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में के जाया गया था, जहां पर वहां के डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तो उनकी मौत हो चुकी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here