ind vs Pak : पाक के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिये कीन्हे मिला मौक़ा

0
1614

एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार T20 वर्ल्ड कप से पहले हो सकती है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत..क्यूंकि एशिया का ताज defend करने जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उनके सामने सबसे बड़ी और पहली चुनौती ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान होगा… जिस मैदान पर 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था उसी दुबई के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का होगा महा मुकाबला और इसबार टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला सूत समेत वसूलने का मौका भी रहेगा… 28 August रविवार के दिन क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवल्री एशिया कप में देखने को फिर से मिलेगी और इस बार यह ज़ंग कांटे की रहेगी… दबाव दोनों taraf बराबर का होगा और क्यूंकि टीम इंडिया लगातार T20 मैच खेल रही है.. इसका एडवांटेज यकीनन भारत को जरूर मिलेगा… वही इसके अलावा यह ummed की जा रही है कि एशिया कप से ही भारतीय टीम के वो सारे खिलाड़ी एकसाथ खेलना शुरू करेंगे जो t20 world cup टीम का भी हिस्सा होंगे… और खासतौर से पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की playing 11 वही होगी जो आगे चलकर 23 October को मेलबर्न में पाकिस्तान से लोहा लेगी तो आइये इस वीडियो में जानते हैं आखिर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में क्या हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन… किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और किसे करना होगा इंतजार…

Pakistan's Mohammad Rizwan celebrates after scoring a half-century during the ICC mens Twenty20 World Cup cricket match between India and Pakistan at...

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप में अपने टाइटल को defend करते हुए najar आएगी.. एशिया कप के पिछले दो संस्करण में भारत ने खिताब जीतकर एशिया में अपनी बादशाहत कायम की हुई है और उसी को बरकरार रखने के लिए रोहित ब्रिगेड एक बार फिर मैदान में उतरेगी इस बार 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यूएई में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा और सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में आयोजित किए जाएंगे.. इसी में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है और दोनों ही टीमें 28 अगस्त को एक दूसरे के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी.. यह मुकाबला दुबई के उसी स्टेडियम में होगा जहां पर पिछले बार T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एक करारी हार थमाई थी और ऐसे में इस बार टीम इंडिया के लिए यहां हार का बदला लेने और पिछले नतीजे को बदलने की चुनौती रहेगी…

Virat Kohli of India punches the air as team mate Rohit Sharma reaches his century during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019...

ये हो सकती है प्लेइंग 11

हालांकि हालिया समय में भारत एक तरफ जहां लगातार T20 के मुकाबले खेल रहा है दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इस साल काफी कम टी20 के मैच खेले हैं.. ऐसे में भारत के पास वह एज जरूर होगा लेकिन Babar की अगुवाई में पाकिस्तान टीम को हल्के में लेने की भूल इस बार टीम इंडिया नहीं करना चाहेगी और इसीलिए इस मुकाबले में किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं किया जाएगा और सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा पाकिस्तान को टक्कर देते हुए najar आएंगे… आपको बता दें फिलहाल एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं किया गया है लेकिन जो सूरते हाल बन रहे हैं उसमें कुछ इस प्रकार भारतीय टीम की 11 पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आ सकती है जहां केएल राहुल अगर पूरी तरह से फिट होते हैं तो वह भारतीय टीम में वापसी करेंगे और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.. हालांकि kl के पास मैच practice उतनी नहीं होगी लेकिन उनके क्लास को देखते हुए वह सीधे playing 11 में खेलते हुए najar आएंगे..

India's captain Virat Kohli and his Pakistan's counterpart Babar Azam greet each other before the start of the ICC mens Twenty20 World Cup cricket...

दिनेश कार्तिक और पंत के बिच हो सकती ज़द्दोजहत

वही लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली भी टीम में वापसी करेंगे और नंबर 3 पर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे विराट के लिए भी एशिया कप का टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है क्यूंकि पूरा भारत यही चाहता है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली अपने पुराने रंग में वापस लौटने में कामयाब हो.. और पाकिस्तान से बड़ा मुकाबला विराट के लिए फॉर्म में वापस आने का दूसरा कोई और नहीं होगा.. चार नंबर पर inform सूर्यकुमार यादव हमें playing 11 में najar आएंगे… T20 का नंबर दो बल्लेबाज एशिया कप और आगे चलकर T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज होगा और सभी को उनसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ी पारी की उम्मीद होगी… इसके बाद पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे हालांकि एक सोच पंत के साथ दिनेश कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की हो सकती है लेकिन इसके लिए भारत को एक गेंदबाज कम करना पड़ सकता है और इस केस में हार्दिक पांड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में 11 में शामिल किया जा सकता है लेकिन इसके होने की उम्मीद कम ही najar आती है और इसी चलते dk को staring 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.. वही पंत के बाद हार्दिक और जडेजा दो ऑलराउंडर के विकल्प प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे जिनसे गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छे प्रदर्शन की ummed की जाएगी.. इसके बाद गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते हुए नजर आएंगे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उनका साथ निभाते हुए दिखाई देंगे.. Arshdeep ने अब तक जितने भी मौके मिले हैं सभी को खासा इंप्रेस किया है खासतौर से उनकी डेथ overs में गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है.. वही स्टार लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल भी प्रमुख स्पिनर के रूप में 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे और पाकिस्तान के खिलाफ अपना best देने की कोशिश करेंगे…

India captain Rohit Sharma congratulates bowler Yuzvendra Chahal after he had bowled England batsman Reece Topley during the 3rd Royal London Series...

Waise दोस्तों सिर्फ 28 ही नहीं बल्कि अगले महीने 4 और 11 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ सकते हैं… क्यूंकि ग्रुप A से दोनों ही टीम सुपर 4 में अपनी जगह बनाते हुए नजर आ रही है और फिर 4 सितंबर को A1 और A2 के बीच मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो सकते हैं और फिर आगे चलकर अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो 11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भी एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की जंग देखने को मिल सकती है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here