Icc T20 Rakings : सूर्या ने हिलाई बाबर की बादशाहत, नंबर 1 बनने से एक कदम दूर

0
1712

केवल साढ़े 16 महीने के अंतर्राष्ट्रीय करियर में Suryakumar yadav t20 rankings में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन चुके हैं.. उन्होंने नंबर 2 की position से पाकिस्तान के cricketer मोहम्मद Rizwan को हटाकर यह मुकाम हासिल की है और अब पाकिस्तानी टीम के कप्तान babar Azam की नंबर 1 की कुर्सी भी खतरे में आ चुकी है ऐसे में पाकिस्तानी आवाम भी इस बात को पचा नहीं पा रही है और उनके मन में भू अब इस बात का डर बैठ गया है कि कहीं अब लम्बे समय से t20 में नंबर 1 की गद्दी पर बैठे Babar Azam भी अपनी गद्दी न गंवा दे.. जिसके चलते वहाँ लोगों ने सोशल मीडिया पर sky को ranking में मिले promotion पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं… क्या है पूरी खबर जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

India's Suryakumar Yadav during the third Vitality IT20 match at Trent Bridge Stadium, Nottingham. Picture date: Sunday July 10, 2022.

दोस्तों भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिग में बड़ा फायदा हुआ है..westindies के खिलाफ तीसरे t20 मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद sky को icc की ताजा जारी ranking में तीन स्थान का प्रमोशन मिल चुका है.. जिसके बाद वह number 2 की position पर आ चुके हैं और इतना ही नहीं sky अब नंबर एक बल्लेबाज बनने के भी बेहद करीब पहुंच गए हैं… एक साल पहले टी20I में डेब्यू करने वाले 31 साल के दाएं हाथ का यह शानदार बल्लेबाज अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को नंबर 1 की कुर्सी से हटाने से सिर्फ दो अंक ही पीछे हैं…

Suryakumar Yadav of India celebrates reaching his century during the International Twenty20 match between England and India at Trent Bridge on July...

आपको बता दें आईसीसी की तरफ से बुधवार को जारी हुई नई रैंकिंग में सूर्या तीन स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं… उनके अब 816 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं, जबकि बाबर आजम के 818 अंक हैं.. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 794 अंक हैं.. वही मौजूदा समय में t20 के टॉप 10 बल्लेबाजों में सूर्यकुमार एकमात्र भारतीय हैं… इसके अलावा इस format में 800 से ऊपर rating points हासिल करने वाले वह विराट और राहुल के बाद केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं… और जिस तरह से सूर्या की बल्लेबाजी चल रही है.. उसे देखते हुए अब पाकिस्तान के कप्तान babar Azam की ranking भी खतरे में najar आ रही है.. दरअसल भारत को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और टी20 मुकाबले खेलने हैं और इस दौरान अगर सूर्यकुमार अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वह इसी महीने बाबर को पीछे छोड़कर नंबर एक की कुर्सी पर भी कब्जा कर सकते हैं.. उधर पाकिस्तान को एशिया कप से पहले एक भी t20 मैच नहीं खेलनी है इस सूरतें हाल में sky के पास यह मुकाम हासिल करने का यह सुनहरा मौका होगा और इन्ही हालातों को देखते हुए पाकिस्तान अब हैरान और परेशान najar आ रहा है… वहाँ के लोगों को sky की यह सफलता शायद ज्यादा पसंद नहीं आ रही है और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर icc की ranking pattern पर सवाल खड़े किए हैं और क्रिकेट की सबसे बड़ी governing बॉडी को ही troll करना शुरू कर दिया है.. कुछ लोगों ने कहा कि सिर्फ एक मुकाबले में 76 बना देने से कैसे उन्हें 83 अंक मिले हैं तो कुछ लोगों ने Babar Azam के एक शतकीय पारी का example देकर यह समझाने की कोशिश करी है कि 100 रन करने के बाद babar के खाते में सिर्फ 53 अंक ही क्यूँ add किए गए थे? ..यानी यहां साफ देखा जा सकता है कि सूर्या की एक पारी ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है.. लोगों को यह डर सताने लगा है कि लम्बे अर्से से t20 के नंबर 1 बल्लेबाज रहे babar Azam भी कहीं Rizwan की तरह अपनी गद्दी न गंवा दे और sky उन्हें पछाड़कर नंबर 1 बल्लेबाज न बन जाएं… और इसीलिए agenda के तहत ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह से बिना सिर पैर की बातेँ की जा रही है…

बता दें सूर्या के इस साल का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है..वह अब तक 11 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 40.40 की औसत और 190.56 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं… Sky इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उनके बल्ले से 40 चौके और 23 छक्के भी निकले हैं.. साथ ही सूर्यकुमार आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है… लेकिन फ़िलहाल भारतीय fans यही उम्मीद करेंगे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए 2 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज बनने में भी कामयाबी हासिल करें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here