0,0,0….क्रिकेट इतिहास में सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

0
1571

यह सुनने में अजीब बात लगती है लेकिन टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम वनडे क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. खेल के छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले सूर्यकुमार के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज बुरे सपने से कम नहीं गुजरी है.

पहले दो मुकाबलों में खाता खोलने में नाकाम रहने वाले Sky तीसरे मुकाबले में भी अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस बार ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर एस्टन एगर ने सूर्या को उनकी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा फैला दिया. अपनी यह दुर्दशा देखकर सूर्यकुमार यादव को भी यकीन नहीं हो पा रहा था उधर भारतीय ड्रेसिंग रूम भी हैरान रह गया.

इसी के साथ सूर्यकुमार यादव के करियर में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसे शायद ही वह कभी याद रखना चाहेंगे दरअसल किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में लगातार तीन गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं. और शायद क्रिकेट इतिहास में ओवरऑल भी कभी कबार ही देखने को मिला हुआ कि कोई बल्लेबाज पूरी सीरीज में अपना खाता भी खोलने में कामयाब ना रहा हो.

जैसे ही चेन्नई में हुए तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर पवेलियन लौटे. सोशल मीडिया पर फैंस ने भी सूर्यकुमार यादव की धज्जियां उड़ा दी. क्रिकेट फैन्स ने sky की जमकर ट्रोलिंग की कुछ टि्वटर यूजर ने सूर्यकुमार यादव को बाहर कर संजू सैमसन को वनडे टीम में शामिल करने की मांग की है.

एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि सूर्यकुमार यादव से ज्यादा तो मैदान पर पूरी सीरीज में उस कुत्ते ने समय बिताया जिसने तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान खेल को रुकवाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here