IND vs PAK: जब भी वर्ल्ड के सबसबसे बड़े मुक़ाबलों की बात आती है तो सबसे पहले जिन दो टीमों का नाम सामने आता है वो भारत और पाकिस्तान और जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुक़ाबले की बात होती है तो सबसे ज्यादा उत्शहित पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोएब अख्तर ही नजर आते है, और ऐसा एक बार फिर होता नजर आ रहा है। गौरतलब हो की जैसे ही icc ने ड्राफ्ट स्केडुल जारी किया वैसे ही शोएब अख्तर ने एक बार फिर अपना बड़बोलापन सबके सामने रखते कुछ बड़ा ही दिलचस्प बयान दे दिया है जिसको जान आप भी काफी हैरान होंगे।

क्या कहा सोएब अख्तर ने?

जैसे ही यह बात सामने आयी की भारत और पाकिस्तान के बीच भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग के ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला खेला जाने है वैसे ही शोएब अख्तर ने एक कार्येक्रम के दौरान बोलते हुए पाकिस्तान को नशीहत दे डाली की हमे भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने जाना चाहिए और उनको वहां हराना चाहिए उन्होंने इसी दौरान ये भी दावा किया की पाकिस्तान की बाबर आजम की टीम भारत को भारत में हरा पाने में कामयाब हो जाएगी वहीँ उन्होंने ये भी कहा की न सिर्फ भारत को हारने में कामयाब हो सकते है बल्कि हम वर्ल्ड कप जीतने में भी कामयाब हो सकते है। गौरतलब हो की एशिया कप के दौरान होने वाले मुक़ाबलों में जब से भारत ने पाकिस्तान जा कर खेलने से मन किया था तब से ही पाकिस्तान ने अपना पुराना गाना गेट हुए भारत में वर्ल्डकप खेलने से मन कर दिया था लेकिन इचछ के समझने के बाद पाकिस्तान भारत आ कर वर्ल्डकप खेलने को तैयार हो गया है जिसके बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों का लगतार इस तरह का बयान सामने आ रहा है।

क्या है पाकिस्तान का वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड?

गौतलब हो की एशिया की दो सबसे बड़ी टीमें जब भी आमने सामने आयी है तब तब भारत ने अपने क्रिकेट के प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंदी को बड़े बुरे तरह से हराया है हलाकि आपको बता दे की भारत अभी लगातार बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में इस बार पाकिस्तान का मौका बन सकता है मगर ये कहना की पाकिस्तान इस मुक़ाबले को जीतने में कामयाब ही जो जायेगा ये जल्दबाजी होगी ऐसे में आपको यह जान लेना चाहिए की भारत को इंडिया में हरा पाना नामुमकिन है यहाँ आकर तो बड़े बड़े टीमों के पशीने छूट जाती है तो फिर पाकिस्तान कैसे जीत सकता है हालाँकि पाकिस्तान को इस परिस्थति में खेलना का तजुर्बा है मगर फिर भी शोएब अख्तर का इस तरह बयान बचकाना लगता है।

ये भी पढ़े: worldcup ind vs pak: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन और इतने बजे से खेला जायेगा वर्ल्ड कप का मुक़ाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here