Pant fitness update: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर महीने में कार दुर्घटना में बुरी तरह से घ्याल हो गए थे तब से ही यह खिलाडी लगातार टीम से बहार चल रहा है और अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारन मैदान में वापसी करने में नाकाम साबित हुआ है।

ऋषभ पंत जब दुर्घटना का शिकार हुए थे तब उनके घुटनों में काफी छोट आयी थी जिसके कारण उनको अपने घुटनो की सर्जरी करवानी पड़ी थी जो सफल भी रहा था लेकिन इसके बाद बीच में यह अफवाह भी उडी थी की ऋषभ को एक बार फिर से सर्जरी करवानी पड़ेगी लेकिन इसी बीच BCCI के एक अधकारी ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा था की पंत को अब कोई सर्जरी नहीं करवानी पड़ेगी और अब उनको ऑब्जरवेशन में रखा गए है और उनकी जांच हर साप्ताह किया जा रहा है और उनको पूरी तरह से फिट करने की तयारी चल रही है।

रिहैब से गुजर रहे है ऋषभ पंत

कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत बैशाखी के भरोसे चल रहे थे मगर अब जो वीडियो उनके सोशल मीडिया पर आ रही है उनमे वो न सिर्फ बिना बैशाखी के चलते नजर आ रहे है बल्कि वो लगातार घुटनो का एक्सक्रीसे भी कर रहे है हालाकिं उनके चेहरे से दर्द की अनुभूयति पुरे तरह से हो रही है लेकिन लगातार आ रही इस तरह के वीडियो से न सिर्फ उनके प्रशंशक बल्कि टीम मैनेजमेंट भी काफी खुश नजर आ रहा है आपको बता दी अगर ऋषब पंत वर्ल्ड कप से पहले अगर वापस टीम के साथ जुड़ जाते है तो ऐसे में भारतीय टीम को काफी मदद मिलता नजर आएगा मगर अभी ये कह पाना की ऋषब पंत इतने तारिक से टीम के साथ जुड़ रहे है ये जल्दबाजी होगी और ऐसा न टीम मैनेजमेंट बल्कि खुद ऋषभ पंत भी नहीं चाह रहे होंगे। यही कारण है की ऋषभ पंत लगातार अपनी फिटनेस से जुड़े प्रोसेस से जुड़े हुए है।

कब कर सकते है ऋषभ पंत वापसी

कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषब अभी NCL में अपने फिटनेस को वापस पाने के लिए लगातार पसीना बहते नजर आ रहे है और इसी करि में बुधवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो लाठी के सहारे घुटनो का व्यायाम करते नजर रहे है ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा की वर्ल्ड कप या उसके बाद वो वापस टीम के साथ जुड़ते नजर आ सकते है।

देखे वीडियो:

ये भी पढ़े: IND vs PAK: शोएब अख्तर ने भारत को दी धमकी घर में घुश के हराएंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here