Worldcup 2023: इस साल अक्टूबर नवंबर होने वाले वर्ल्डकप को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते भविष्यवाणी करते हुए इन दो टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया है। आपको बता दे की उन्होंने अपने इंटरव्यू में कई ऐसे बातों पर जोड़ दिया जिसको सुनने के बाद दोनों ही टीमें खुश हो रही होंगी हालाकिं उन्होंने दोनों टीमों को चेतावी भी और कहा जो टीम पुरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलेगा वही फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो सकेगा।

क्या कहा मिस्बाह उल हक़ ने?

मिस्बाह उल हक़ ने न्यूज़ 24 को इंटरव्यू देते हुए कहा की “आप जो मर्जी सोचे लेकिन होना तो वही है जो टीमें अच्छा खेलेगी, वह टीम फाइनल में पहुंचेगी. इस वर्ल्डकप का लोग 4 साल तक इंतजार करते हैं, टीमें 4 साल तक मेहनत वर्ल्ड कप के लिए ही करती है. ऐसे में यकीनन जो भी टीम अच्छा खेलेगी वह टीम फाइनल में पहुंचेगी लेकिन जैसा सभी इंडिया और पाकिस्तान फैंस चाहते है वैसा ही मैं भी चाहता हूँ की इस वर्ल्ड कप का फाइनल इन्ही दोनों टीमों बीच खेला जाना चाहिए .”

हालाँकि आपको बता दे की भारत ने अपना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथो 209 ऋणों से हारा है जिसका सबसे बड़ा कारन टॉप आर्डर का विफल रहना था जिसके बाद से ही टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को लेकर सवाल उठे शुरू हो गए है लेकिन इसके बबाबजूद अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है की क्या भारत में होने वाले इस वर्ल्डकप को जीतने में कामयाब हो पता है की नहीं आपको बता दे की भारत ने आखिरी बार icc ट्रॉफी 2013 में जीता था जिसके बाद से 10 साल बीत चुके है और अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं सका है भारत ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या भारत वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो पायेगी की नहीं।

ये भी पढ़े: Pant fitness update: ऋषभ पंत ने शुरू की वापसी की तैयारी, टांग हुई ठीक, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here