IND VS SA : अफ्रीका के खिलफा सीरीज में धवन करेंगे भारत की कप्तानी!

0
1708

भारत को एक नहीं बल्कि अब दो सीरीज खेलने हैं, पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत खेलने के लिए आएगी और उसके बाद साउथ अफ्रीका भी भारत खेलने के लिए आएगी साउथ अफ्रीका के साथ भारत को T20 सीरीज तो खेलनी ही खेलनी है. उसके बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है. जिसके लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल को छोड़कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी गई भारतीय टीम की कप्तानी ,आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी और कैसे रहना वाला है साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम? यह सब जानने के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को अंत तक जरूर देखिएगा…

सूत्रों के अनुसार ऐसी जानकारी मिली है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में तो रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की नियमित कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ बड़े-बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं शामिल होंगे,इसीलिए आपको एक बार फिर से शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। शिखर धवन के अलावा वीवीएस लक्ष्मण यहां पर भारतीय टीम के हेड कोच रहने वाले हैं । T20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है ।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम को पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेलना है, जो कि रांची में होगा। तो वही दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को लखनऊ में होना है। इसके अलावा अंतिम मुकाबला 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा।

बीसीसीआई का बयान

शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने की जानकारी खुद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी है जिन्होंने कहा है,“T20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज होना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. रोहित, विराट और T20 विश्व कप के लिए जो भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, उनको इस सीरीज में आराम दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवाना होने से पहले उनको थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा। शिखर धवन वनडे टीम की एक बार फिर से कप्तानी करेंगे।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था कमाल

शिखर धवन को इससे पहले भी भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा चुका है। आपको बता दें इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। वहां पर इन्होंने भारत की अगुवाई बेहद ही शानदार अंदाज में किया और भारतीय टीम को सभी मुकाबले जीता दिए। यहां पर शिखर धवन की युवा सेना ने वेस्टइंडीज की टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया था। जिसमें शुभ्मन गिल शिखर धवन अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा का बेहद अहम योगदान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here