Ind vs SA 1st Test: रबाड़ा की गेंद को छक्के से बाहर करने से प्रयास में एक बार फिर रोहित अपना विकेट गवा बैठे तो रोहित से लेकर किंग कोहली का भी दिल टूट गया

0
738

Ind vs SA 1st Test: पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों पर रोहित कहर बनकर टूटना चाहते थे सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अफ्रीकी कप्तान तेंबा बबूमा ने टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा की तूफानी जोड़ी ताबड़तोड़ शुरुआत करने के इरादे से उतरी थी इन दोनों खिलाड़ियों ने पॉजिटिव इंटेंट से मैदान में कारण रखा था

कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन चौके से अपना खाता भी खोल लिया था लेकिन तभी पांचवा ओवर लेकर आए रबाडा की आखिरी गेंद पर रोहित ने उसे पुल किया वह चाहते थे कि उसे बाउंड्री के बाहर मारे लेकिन वह गलती से फील्डर ढूंढ बैठे और बाउंड्री पर खड़े बर्गर ने कोई गलती नहीं कि उन्होंने सीधा रोहित का कैच पकड़ लिया और कप्तान को 14 गेंद पर एक चौके की बदौलत पांच रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा इसके बाद तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छाया हुआ था विराट कोहली निराश थे तो वही रोहित शर्मा का भी दिल टूट गया था वह खुद पर ही नाराज थे और नम आंखों से वह पवेलियन लौट गए

11 ओवरो में भारतीय टीम ने 24 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए थे जहां नंबर तीन के पायदान पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया. वहीं यशस्वी जयसवाल भी अपना विकेट गवांकर पवेलियन जा चुके थे वहीं गिल भी अपना विकट 12 गेंदों पर 2 रन बना कर विकेट गवां बैठे मैदान पर कोहली और अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. इन दोनो के कंधो पर टीम कि पूरी जिम्मेदारी आ चुकि थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here