इंडिया ने श्रीलंका को थमाई कभी ना भूलने वाली हार

0
1578

कोहली की मास्टर क्लास के आगे ढेर हुए श्रीलंकाई शेर, गिल ने भी एक यादगार पारी से जीता लिया सबका दिल। वहीं लगातार तीसरे मुकाबले में सिराज की रफ्तार ने किया लंका को नेस्तनाबूत। तो आखिर कैसे टीम इंडिया ने जाते-जाते श्रीलंका को थमाई कभी ना भूलने वाली हार? क्या रहा पूरे मुकाबले का हाल, इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर चुकी भारत लंकाई शेरों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरी। त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित सीरीज का पहला टॉस जीतने में कामयाब हुए और हिटमैन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि ग्राउंड के इतिहास को देखते हुए शुरुआत में रोहित के इस फैसले पर सभी को हैरानी हुई, लेकिन पहली पारी में जो कुछ भी हुआ उसने इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक साबित किया। गिल और रोहित की जोड़ी ने आते ही पहले शुरुआत से ही चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए।

पहले 10 ओवरों में ही दोनों ने मिलकर 75 रन ठोक दिए और भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार हुई। भारतीय कप्तान बड़े खतरनाक मूड में नजर आ रहे थे। दूसरे छोर पर गिल भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका मन मोह रहे थे। हालांकि 16वें ओवर में रोहित ताबड़तोड़ 42 रन बनाकर एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। 95 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, तो श्रीलंकाई फैंस ने थोड़ी राहत की सांस जरूरी ली पर उनके लिए बड़ा खतरा तो अभी इंतजार कर रहा था। रोहित के जाने के बाद विराट कोहली ने युवा गिल के साथ मोर्चा संभाला और फिर इसके बाद से ही इस जोड़ी ने जो मेहमानों की खातिरदारी की, उसने श्रीलंका की लंका लगा दी। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अगले 18 ओवरों में 131 रनों की साझेदारी निभाकर श्रीलंका को मुकाबले में बैकफुट पर ढकेल दिया।

इस दौरान युवा गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाकर ओपनिंग पोजीशन के लिए अपने नाम पर मुहर लगा दी। दूसरे छोर से कोहली ने गिल के साथ एक अच्छा साथ निभाया लेकिन जैसे ही 97 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेलकर शुभमन आउट हुए, यहां से किंग कोहली ने ऐसा गियर बदला कि हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखकर मंत्रमुग्ध हो गया। विराट कोहली का क्लास श्रीलंकाई गेंदबाजों पर भारी पड़ा। आखरी 15 ओवरों में विराट कोहली ने सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

देखते ही देखते रन मशीन ने इस सीरीज में दूसरा और अपने वनडे करियर में 46 वां शतक ठोक कर इतिहास रच दिया। किंग कोहली भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरे छोर पर अय्यर ने भी विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की धुआंधार साझेदारी को निभाया लेकिन 32 गेंदों में 38 रन बनाकर अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन लौटे लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली का तोड़ किसी के पास नहीं था। अपना रौद्र रूप दिखाते हुए महान बल्लेबाज ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के ठोकते हुए नाबाद 166 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका की हार की कहानी वहीं लिख दी। कोहली के इस विराट पारी के चलते भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 390 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

वैसे ही श्रीलंका के लिए काम आसान नहीं था ऊपर से पूरे सीरीज में लंका के लिए एक पहेली बन चुके मोहम्मद सिराज ने फिर से श्रीलंका पर ऐसा कहर ढाया कि उनकी पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। दूसरे ओवर में ही सिराज ने अविष्का फर्नांडो का काम तमाम किया। इसके बाद चौथे ओवर में कुशाल मेंडिस सिराज के दूसरे शिकार बने। इससे पहले कि श्रीलंका अपने शुरुआती झटकों से संभल पाती अंततः मोहम्मद शमी ने भी असलंका को बाहर भेज कर विकेट कॉलम में अपना भी नाम दर्ज किया।

बड़े लक्ष्य के दबाव में श्रीलंका बुरी तरह दब चुकी थी और इससे बाहर निकलने का रास्ता निकालना उनके बस के बाहर चला गया था। ऊपर से मोहम्मद सिराज फिर से लंका के लिए बड़ा काल बनकर आए। इस दफा आठवें ओवर में सिराज ने नविंदु फर्नांडो के स्टंप्स उड़ाए और फिर 10वें ओवर में हसरंगा के भी डंडे उड़ा कर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को तार-तार करके रख दिया। केवल 37 के स्कोर पर आधी श्रीलंकाई टीम ढेर हो गई। उधर चार विकेट लेकर मोहम्मद सिराज अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नमूना पेश किया। ऊपर से किस्मत भी आज जैसे सिराज पर मेहरबान थी क्योंकि 12वें ओवर में सिराज की गेंद पर चामिका करुणारत्ने भी बड़े ही अजीबोगरीब ढंग से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

एक छोर पर कप्तान दसुन शनाका बस बेबस और लाचार खड़े होकर यह सब होता हुआ देख रहे थे, लेकिन यहां से इस मुकाबले में मात्र औपचारिकता ही बाकी रह गई थी और जैसे ही कुलदीप ने लगातार दूसरे मुकाबले में शनाका को बोल्ड किया, वैसे ही टीम इंडिया की एक विशाल जीत हो गई। विराट कोहली, गिल और सिराज की तिकड़ी ने अपने दम पर श्रीलंका को चारों खाने चित करते हुए करारी हार का स्वाद चखाया और टीम इंडिया ने वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करके मिशन 2023 का पहला पड़ाव धमाकेदार अंदाज में पार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here