रजत पाटीदार के लिए भारतीय टीम ने खोले द्वार

0
978

RCB के विस्फोटक बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को कीवी के खिलाफ इस श्रंखला में शामिल किया गया है। त्रिवेन्द्रम में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करके अब भारतीय टीम का कारवाँ हैदराबाद पहुंच गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दुनिया की नंबर 1 टीम न्यूजीलैंड और नंबर 2 रैंक वाली टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज का घमासान चंद लम्हों में शुरू होने को है। दुनिया की दो बेहतरीन व्हाइट बॉल टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा।

एक तरफ रोहित ब्रिगेड श्रीलंका को धोकर आ रही है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को उन्हीं के घर में घुसकर कीवी टीम धूल चटा कर भारत आई है हालांकि इन तीन मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और टीम सऊदी मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में विलियमसन की जगह टॉम लेथम टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

वहीं पर रोहित ब्रिगेड को मुकाबला शुरू होने से पहले बीते दिन एक बड़ा झटका लगा जब पिछले साल वनडे क्रिकेट के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा केएल राहुल और अक्षर पटेल फैमिली कमिटमेंट के चलते सीरीज से पहले ही ब्रेक ले चुके हैं। ऐसे में पहले वनडे के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन में खेलने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। इनके अलावा अक्षर की जगह युवा शहबाज और अर्शदीप सिंह की जगह फास्ट बोलिंग ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है।

उपकप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में अपना किरदार अदा करते नजर आएंगे। जबकि अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में वॉशिंगटन सुंदर के पास भी बतौर ऑलराउंडर अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा। अगर गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के लिए भी क्वालिटी बल्लेबाजों के सामने परफॉर्म करने का एक अच्छा चैलेंज रहेगा। वहीं अनुभवी मोहम्मद शामी पर भी सभी की नजरें होंगी, वापसी के बाद शमी साधारण ही नजर आए हैं और न्यूजीलैंड सीरीज में वह तगड़ी वापसी करना चाहेंगे। इसके बाद स्पिन डिपार्टमेंट का दारोमदार चाइनामैन कुलदीप यादव संभालते नजर आएंगे। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पर मुहर लगा दी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी स्टार्टिंग इलेवन में चहल से पहले कुलदीप का खेलना तय माना जा रहा है। श्रेयस की जगह रजत पाटीदार के टीम में होने से दर्शक काफी उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here