IPL 2024: देखिए किन चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ पहले मैच में उतरेगी Virat Kohli की पलटन

0
16

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अब महज 2 दिन का समय बचा हुआ है। आईपीएल 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। इस बार लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2024 में सीएसके और आरसीबी का पहला ही मुकाबला काफी रोमांचक माना जा रहा है। क्योंकि, दोनों ही टीमें इस बार काफी मजबूत हैं। आज हम बात करेंगे कि, सीएसके के खिलाफ आरसीबी किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

बता दें कि, आरसीबी ने आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर कर दी है। जबकि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में टीम ने कई विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल की है। जिसके चलते टीम को 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल हो सकता है। आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं और इस खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में खेलना तय है।

जबकि पहले मैच में टीम ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल कर सकती है। क्योंकि, मैक्सवेल इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, इसके अलावा टीम ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमेरून ग्रीन और अल्ज़ारी जोसेफ को मौका दे सकती है। जो की पहली बार आईपीएल में आरसीबी टीम की तरफ पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।

आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस बार आईपीएल 2024 में एक नए अंदाज में दिख सकते हैं। बता दें कि, आईपीएल 2024 के ठीक बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से तीसरे पायदान पर खेलते हुए दिख सकते हैं। जिसके चलते कोहली आईपीएल 2024 में भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।

बता दें कि, आरसीबी टीम अपने पहले मैच में विराट कोहली के अलावा 6 और भारतीय खिलाड़ियों को मौका देगी। जिसमें आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रजत पाटीदार को मौका मिलना तय माना जा रहा है। रजत पाटीदार चोट के चलते आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। जबकि इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

वहीं, इसके अलावा युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी मयंक डागर को मौका मिल सकता है। जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और विजयकुमार वयशक को मौका मिल सकता है। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर और कर्ण शर्मा में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here