CSK vs RCB- IPL 2024: जाने कब और कहां खेला जाएगा IPL का पहला मुकाबला, कैसी होगी दोनो टीमों कि प्लेइंग 11

0
28

इंडिया के त्यौहार आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होना है, जिसका ओपनिंग मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट की आरसीबी के बीच खेला जाएगा.. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था, जबकि आरसीबी की टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता .. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड चेन्नई के चेपॉक में होगा.. इस बार पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच पहला मैच नहीं हो रहा है यह एक हैरानी भरा फैसला था तो वही खुशखबरी तो यह है कि फैंस टूर्नामेंट का हर मैच फ्री देख पाएंगे इसके लिए बस इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होगी

दरअसल इस बार भी आईपीएल का मैच जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा जियो सिनेमा फैंस से इसके लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं लेगा फैंस सभी मैच फ्री में ऑनलाइन देख पाएंगे. .जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है.. इस सीजन का पहला मैच धोनी और कोहली की टीमों के बीच खेला जाएगा. लिहाजा रोमांच दोगुना होगा. आरसीबी और सीएसके एक बार फिर से मैदान पर होंगी अगर आप टीवी पर आईपीएल पर देखना चाहें तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. .आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ रीजनल भाषाओं में भी होगा. . जियो सिनेमा ने पिछली बार फैंस को भोजपुरी, तमिल और तेलुगू में भी कमेंट्री का विकल्प दिया था .. यह इस सीजन में भी जारी रहेगा. फैंस नॉर्मल स्क्रीन के साथ-साथ एचडी में भी आईपीएल का लुत्फ उठा सकेंगे

और यह मुकाबला तो धोनी के गढ चेन्नई में होने जा रहा है यानी कि विराट कोहली की पलटन के लिए चुनौती तो बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है आखिर हो भी क्यों ना पहले ही मुकाबले में भारत के दो धुरंधर धोनी और कोहली एक दूसरे के आमने-सामने होंगे लेकिन अब तक सिर्फ दिल जीतने वाली आरसीबी पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है तो हम आपको बताएंगे कि चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में क्या हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

तो आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की शुरुआत वही रिवायती अंदाज़ में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग के साथ हो सकती है दोनों ही खिलाड़ी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने में अहम किरदार अदा करते हैं. फिर मुंबई से 17.5 करोड़ में ट्रेड किए जाने वाले स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर नंबर तीन पर दिख टॉप ऑर्डर पूरा कर सकते हैं ..फिर चोट के चलते पिछला सीज़न मिस करने वाले रजत पाटीदार नंबर चार पर उतर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं आईपीएल 2022 में पाटीदार ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन पर नंबर चार के लिए भरोसा जताया जा सकता है. .फिर ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ग्लेन मैक्सवेल नंबर पांच पर नज़र आ सकते हैं मैक्सवेल चंद गेंदें खेल मैच को पलटने की काबीलियत रखते हैं. .फिर नंबर छह पर टीम के भरोसेमंद विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक नज़र आ सकते हैं

उनके बाद लोअर मिडिर ऑर्डर में महिपाल लोमरोर नंबर 7 पर खेलते हुए दिख सकते हैं हालांकि पिछला सीज़न लोमरोर के लिए कुछ खास नहीं गुज़रा था फिर बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ के साथ हो सकती है. . जोसेफ को आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 11.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि जोसेफ की जगह नंबर 8 पर न्यूज़ीलैंड के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन भी दिख सकते हैं. . इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ विजय कुमार वैशाख नंबर 9 पर नज़र आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले ही सीज़न के ज़रिए आईपीएल डेब्यू किया था.

आगे बढ़ते हुए टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज नंबर 10 पर नज़र आ सकते हैं. पिछले सीज़न सिराज ने टीम के लिए 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे. इसके बाद 11वें नंबर पर यश दयाल या फिर आकाश दीप नज़र आएंगे यानी कि बेंगलुरु का बल्लेबाजी क्रम उनकी गेंदबाजी के मुकाबले कई गुना ज्यादा मजबूत है जो हमेशा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है लेकिन धोनी भी पूरी तरीके से तैयार है वह भी बेंगलुरु पर बिल्कुल रहम नहीं करेंगे उन्होंने भी एक सटीक प्लेईंग इलेवन तैयार कर ली है

जी हां सबसे पहले टीम के मुख्य ओपनर रुतुराज गायकवाड़ नज़र आ सकते हैं गायकवाड़ के साथ न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र ओपनिंग पर दिखाई दे सकते हैं फिर टॉप ऑर्डर को पूरा करते हुए अजिंक्य रहाणे नंबर तीन पर दिखाई दे सकते हैं. रहाणे ने आईपीएल 2023 में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था मिडिल ऑर्डर की शुरुआत इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली से हो सकती है मोईन 2021 से सीएसके के लिए भरोसेमंद ऑलराउंडर रहे हैं फिर शिवम दुबे नंबर पांच पर दिख सकते हैं शिवम ताबड़तोड़ बैटिंग करने की काबीलियत रखते हैं. फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुख्य फिनिशर के रूप में नंबर 6 पर नज़र आ सकते हैं

आगे बढ़ते हुए लोअर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत रवींद्र जडेजा नंबर 7 के साथ कर सकते हैं हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि धोनी और जडेजा का नंबर आपस में बदल सकता है फिर तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर नंबर आठ और दीपक चाहर नंबर 9 पर दिख सकते हैं शार्दुल और दीपक बैटिंग करने की खासी काबीलियत रखते हैं फिर आगे बढ़ते हुए महीश तीक्षणा मुख्य स्पिनर के रूप में नंबर 10 पर दिख सकते हैं इसके बाद धोनी के तुरुप का इक्का कहे जाने वाले तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना नज़र आ सकते हैं. . हालांकि पथिराना मौजूदा वक़्त में चोटिल हैं और अगर वह वक़्त पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो मुस्तफिजुर रहमान तेज़ गेंदबाज़ के रूप में दिख सकते हैं. . मुस्तफिजुर को सीएसके ने 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here