भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार तीन दिन और दो सेशन बैक फुट पर रहने के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम ने कम बैक कर लिया है और अब यहां से उनका जीत पाना मुमकिन लग रहा है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक यह कहना कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत ही लगी यह थोड़ी जल्दबाजी होने वाली है ऐसे में अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जितने को देख रही होगी तो पांचवें दिन उनको विराट कोहली और अजिंक्य रहने से काफी उम्मीदें होगी।

गौरतलब हो कि विराट कोहली आईपीएल से ही लगातार अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं शायद यही कारन है की दिग्गजों की भी विराट से उमीदें बढ़ गयी है हालाकिं इसके बावजूद भी मिचेल स्टार के एक अच्छी गेंद पर वह पहले इनिंग में कोई बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे थे और यही कारण रहा था कि भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया था लेकिन जिस लाइन में अभी विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यह लग रहा है कि वह एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्म में आ चुके हैं और अब ऑस्ट्रेलिया टीम से जीत पाना भारत के लिए कोई बड़ी बात नहीं होने वाली है हालांकि नजर लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर भी रहेगी जिन्होंने पहले पारी के दौरान लाजवाब साझेदारियां की और भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच कर ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए जाने वाले फॉलो औन से बचाया था वैसे ही कुछ परी की उम्मीद एक बार फिर से भारतीय प्रशंसकों को अजिंक्य रहने से है ताकि विराट कोहली के साथ-साथ एक ऐसा खिलाड़ी मैदान पर हो जिसको इंग्लैंड में जाकर अच्छी बल्लेबाजी करने का तजुर्बा हासिल है और अगर ऐसा करने में इन दोनों खिलाड़ियों ने कामयाबी हासिल की तो फिर भारतीय टीम का जीत पाना लगभग तय हो जाएगा।

विराट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जस्टिन लैंगर ने।

इसी के मुद्देनजर अब ऑस्ट्रेलिया के पूरक कोच जस्टिन लैंगर ने भी विराट कोहली की जैम कर तारीफ की है और कहा है की, “जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं, तब तक भारत टेस्ट मैच जीत सकता है। महान खिलाड़ी चमत्कार पैदा करते हैं, ऑस्ट्रेलिया कोहली के विकेट तक आराम नहीं करेगा”
ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है की क्या विराट इस उम्मीद पर खरा उतर पते है की नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here