WTC Press conference: भारत के जीत को लेकर शमी ने किया बड़ा दावा, ऐसे जीतेगा भारत

0
2538
WTC Press conference

WTC Press conference: द ओवल में भारत को 444 रन का टारगेट दिया गया था। रोहित शर्मा की टीम को 100 रन बनाने से पहले ही तीन विकेट से झटका लगा था, लेकिन अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की रिकवरी ने उन्हें चीजों के मिश्रण में सही कर दिया है। जबकि कार्य अभी भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

क्या कहा मोहम्मद शमी ने ?

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि भारत टेस्ट मैच के अंतिम दिन 280 रनों का पीछा करते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 100 प्रतिशत जीत सकता है। टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं वही अभी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ क्रीज पर मौजूद है। शमी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत के लिए यह काम मुश्किल नहीं है।

शमी ने कहा, “100 फीसदी सभी का मानना है कि कल हम मैच जीतेंगे। क्योंकि हम हमेशा लड़े हैं। हम सिर्फ यहां ही नहीं दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसलिए, हमें विश्वास है और हम हमेशा इस मैच को जीतने के लिए साथ हैं।”प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेसर ने तर्क दिया कि 280 रन का कुल योग ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एक बड़ा टोटल नहीं है और भारत ऐसा कर सकता है यदि वे इसे गेंद दर गेंद खेलते हैं। उन्होंने आगे प्रेस से कहा की “मेरे अनुसार, यदि आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो 280 रन – एक बड़ा स्कोर नहीं है। इसलिए, मेरे अनुसार, आपको टेस्ट मैच के रूप में सामान्य रूप से बल्लेबाजी करनी चाहिए। आपको गेंद से गेंद खेलने पर ध्यान देना चाहिए। आपको लंबे समय तक नहीं देखना चाहिए।” इसलिए मेरे हिसाब से वहां सफलता के चांस ज्यादा होते हैं.जब आप छोटे-छोटे लक्ष्य और लक्ष्य रखेंगे तो आपको ज्यादा सफलता मिलेगी.

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है की क्या शमी के कहे अनुशार भारतीय टीम इस मुक़ाबले को जीत पाने में कामयाब हो पायेगी की नहीं और अगर ऐसा करने में विराट और रहाणे सफल हो जाते है तो हमे एक बार फिर से भारतीय टीम का वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा कायम होता नजर आने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here