Mohammed Shami: हजार बार बोलो “जय श्री राम”, जानिए बीच मंच पर ऐसा क्या बोल गए मोहम्मद शमी, रोहित कोहली पर दिया बड़ा बयान

0
271

Mohammed Shami: विश्व कप में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट को सन्न कर देने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए पूरे विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ा शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से भी राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया हालांकि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर रहेंगे, इस बीच मोहम्मद शमी ने न्यूज़ 18 मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह दी है इसके साथ ही उन्होंने हिंदू मुस्लिम विवाद पर भी अपना पक्ष रखते हुए जो कहा साबित कर दिखाया कि आखिर क्यों वह सबसे पसंदीदा मुस्लिम खिलाड़ी हैं

जी हां यूं तो रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच कोई आपसी कॉम्पिटिशन भी नहीं है दोनों एक दूसरे की हमेशा तारीफ भी खूब करते दिखते हैं लेकिन क्रिकेट जगत में अकसर यह सवाल भी खूब चलता है कि आखिर दोनों में बेस्ट कौन है? दोनों क्रिकेटरों के फैन्स तो इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार एक-दूसरे से भिड़ते भी दिखे हैं क्रिकेट जगत की हस्तियां भी इस सवाल पर संतुलन साध कर किनारा कर लेती हैं लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत आसानी से एक नाम ले लिया

मोहम्मद शमी इंटरव्यू के दौरान चर्चा कर रहे थे इस दौरान उनसे भी यह सवाल पूछ लिया गया कि वह बताएं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन बेस्ट है? मोहम्मद शमी ने इसके जवाब में विराट कोहली का नाम लिया इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं ..उन्होंने हाल ही में क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े हैं मुझे लगता है कि विराट सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन अगर आप मुझसे पूछें कि दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है? तो मैं कहूंगा रोहित शर्मा क्योंकि जब वह मारना शुरू करते हैं तो गेंदबाज के पास बचने के गुंजाइश नहीं रहती ”

इसके अलावा जब हिंदू मुस्लिम विवाद पर भी उनसे सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि – “भारत में मुसलमानो को कोई भी डर नहीं है यदि ऐसा होता तो मैं शायद आपको टीम इंडिया के लिए खेलता नहीं दिखता .. सभी बेहद खुश है मेरे गांव में भी जब किसी का भी त्यौहार होता है तो दोनों पक्ष के लोग वहां जाते हैं शरीक होते हैं यहां तक की एक दूसरे के त्योहारों में दावत भी खाते हैं , अभी राम मंदिर बनाया गया है इसमें विवाद की कोई बात ही नहीं है .. मैं तो कहता हूं एक बार नहीं बल्कि हजार बार जय श्री राम बोलना चाहिए इसमें किसी को क्या दिक्कत है ”

जी हां मोहम्मद शमी ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए बीच मंच से उन लोगों को आइना दिखाया है जो हिंदू मुस्लिम को लेकर हमेशा विवाद की आग भडकाते रहते हैं उनका यह बयान देखते ही देखते आग की तरह वायरल हो गया जो लोगों को पसंद आ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here