ODI World Cup Opening Ceremony: वर्ल्ड कप से पहले होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी!, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

0
586

ODI World Cup Opening Ceremony: भारत की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का स्वागत करने के लिए क्रिकेट फैंस का इंतजार अब बस खत्म होने जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के सामने इस बार चैंपियन बनने की बड़ी चुनौती है आपको बता दे यह वनडे विश्व कप राउंड रोबिन फार्मेट में खेला जाने वाला है यानी कि हर एक टीम बाकी बची हुई 9 टीमों से दो-दो हाथ करते हुए सेमीफाइनल की जंग करने वाली है इसका बिगुल 5 अक्टूबर को बजने वाला है वही टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है लेकिन यह टूर्नामेंट भारत में हो रहा है और बिना ओपनिंग सेरेमनी के यह कैसे पूरा हो सकता है

जी हां इवेंट शुरू होने से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा जिसमें बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा दरअसल वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को भव्य और दिव्य बनाने के लिए बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ रहा है दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए दिग्गज स्टार्स को शामिल किया है रिपोर्ट के मुताबिक इस उद्घाटन समारोह में आशा भोंसले, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और रणवीर सिंह जैसे स्टार प्रदर्शन करते नजर आएंगे .. उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाले सितारों को फाइनल कर लिया गया है रणवीर सिंह, जिन्हें विश्व कप एंथम के दौरान भी देखा गया था अब उद्घाटन समारोह में भी प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और अपनी अनटचेबल एनर्जी से वह फैंस और टीमों में भी जोश की नई लहर दौडाएंगे

रणवीर के अलावा, आशा भोसले, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया भी उद्घाटन समारोह में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं हालांकि उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन 5 अक्टूबर को नहीं बल्कि एक दिन पहले 4 अक्टूबर ,बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में होगा क्योंकि विश्व कप मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे इसलिए बीसीसीआई के पास 5 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा तो केवल इतना ही नहीं इस ओपनिंग सेरिमनी को और भी मनमोहक बनाने के लिए बीसीसीआई ने एक लेजर शो की भी योजना बनाई है

उद्घाटन समारोह कप्तानों की बैठक के बाद शाम 7:00 बजे शुरू होगा इसके बाद लेजर शो होगा और उसके बाद कलाकार अपने शानदार प्रदर्शन से अहमदाबाद की भीड़ को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे फैंस के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ-साथ बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे बीसीसीआई और आईसीसी सभी क्रिकेट बोर्डों के शीर्ष प्रशासकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे तो वही एक लाख से भी अधिक दर्शक अपने चहेते स्टार्स और क्रिकेटर्स का जोश बढ़ाने के लिए चियर करने वाले हैं यानी कि वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी की यह शाम तो इतनी रंगीन होगी जिसे कोई सालों तक नहीं भूला पाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here