IND vs ENG Warm Up: बारिस के कारण अब इतने ओवरो का खेला जाएगा भारत और इंग्लैड के बीच पहला अभ्यास मैच, जाने मैच की नई टाइमिंग

0
2864

IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का बिगुल बजने में केवल 5 दिन और बचे हैं इस बार विश्व कप का मेजबान भारत कर रहा है जिसके लिए सभी टीम में भारत आ चुकी है और अपने अपने अभ्यास मैच खेलना शुरू कर दिया है. बारिश की वजह से भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच शुरू होने में देरी हो रही है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को कवर्स से ढंका गया है।

बारिश आने से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। दोबारा मैच शुरू होने का कटऑफ टाइम शाम 7:30 बजे रखा गया है

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच शनिवार का दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला भी बारिश के कारण ही शुरू नहीं हो सका। दोनों के बीच तो टॉस तक नहीं हो सका है। ये मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

दोनो टीमों का स्क्वॉड :-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

IND vs ENG के बीच अबतक आमना-सामना

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले हुए हैं। भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते। 3 मैच नो रिजल्ट और 2 टाई रहे, हालांकि वॉर्म-अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती, लिहाजा इस मैच के रिजल्ट से कोई भी हेड-टु-हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here