IND vs ENG World Cup 2023 Warm-Up: कब, कहां कितने बजें खेला जाएगा दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला, क्या होगी प्लेइंग 11, पढ़ें सब कुछ

0
71

IND vs ENG World Cup 2023 Warm-Up: 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप के शंखनाद से पहले प्रैक्टिस मैचो का मेला शुरू हो चुका है. जिसमें सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगी भारत की परिस्थितियों का जायजा लेंगी और अपनी सटीक प्लेइंग 11 तैयार करने में जुट जाएगी कुछ इसी इरादे से टीम इंडिया भी अब डिफेंडिग चैंपियन के खिलाफ मैदान में गदर मचाने के लिए तैयार हो चुकी है. जहां कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में अब इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच एक रोमांचक मुकाबले का बिगुल बज चुका है.

पिछली बार इंग्लैंड ने अपनी सर जमीन पर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन से दो-दो हाथ कर उनसे पुराना हिसाब चुखता करने का मौका रोहित एंड कंपनी कैसे छोड़ सकती है. जहां विश्व कप में जंग करने से पहले ही टीम इंडिया उन्हें हिंदुस्तान की मेहमान नवाजी से परिचित करा कर हार के मुंह में धकेलना का पूरा मन बना चुकी है. अब सीधे मैच के बारे में बात करते हैं. तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें कदम रख चुकी है. जहां सिक्का कप्तान रोहित के पक्ष में रहा है. और उन्होंने इस मैदान की परिस्थितियों को भापते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. क्योंकि इस मैदान का इतिहास रहा है कि यहां चेस करना बेहद मुश्किल होता है.

हालांकि यहां बल्लेबाजों को अच्छा खासा मदद मिलती है. आईपीएल में हमने देखा है. कि यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं. लेकिन ऐसा हर बार संभव नहीं है. दूसरी पारी में यहां पर पिच धीमी होने की वजह से छोटे-छोटे लक्ष्य चेस करने में भी बड़ी से बड़ी टीमों का दम निकल जाता है. इसी कारण कप्तान रोहित ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस मुकाबले में रोमांच हमें कांटे का देखने को मिल रहा है. जी हां लेकिन उससे पहले यदि आप भी पूरी दुनिया की तरह इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टीवी स्क्रीन पर इसकी लाइव स्क्रीनिंग स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर की जा रही है. तो वही इन प्रैक्टिस मैचो का लाइव प्रसारण भी disney+ हॉटस्टार एप पर किया जा रहा है. इतना ही नही मौसम भी टीम इंडिया के साथ है. जहां बारिश की संभावना बेहद कम है लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे थोड़े बहुत बादल आसमान में देखे जा सकते हैं. लेकिन बारिश का खलल तो इस मुकाबले में नहीं पड़ेगा.

भारत की संभावित प्लेइंग 11ः

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या,  सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैड की संभावित प्लेइंग 11 : 

बेन स्टोक्स, डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जो रूट, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, जोस बटलर (कप्तान)(विकेटकीपर), सैम कुरेन, मार्क वुड, रीस टॉपले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here