IND vs NZ ODI World Cup 2023 : चोट के कारण बीच वर्ल्ड कप से हार्दिक पाड्या का कटा टीम से पत्ता, अब किस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत ?

0
5307

IND vs NZ ODI World Cup 2023 : विश्व कप में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले जीतकर करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया है. लेकिन इन्हीं फैंस के लिए सबसे बुरी खबर निकलकर कल के मैच से आई है. जिसे सुनकर हर कोई सदमे में है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम की काफी अच्छी शुरुआत रही. उनके दोनों ने मिलकर 93 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर मैच में बांग्लादेश को 258 रन 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर ही बनाने दिए. गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई. जिसके कारण उन्हें बीच मैच मैं ही मैदान छोड़ कर पवेलियन जाना पड़ा.

जी हां दोस्तों आपको बता दें हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अपना पहला ओवर फेंकने आए उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद बेहद शानदार डाली लेकिन दूसरी और तीसरी गेंद पर तमजीद हसन ने दो लाजवाब चौके जड़ दिए दूसरे ही चौके को बचाने के चक्कर में हार्दिक पांड्या के पैरों में मोच आ गई. और वह मैदान पर पूरी तरह से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. जिसके कारण उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. मैच पूरा खत्म हो गया. भारतीय बल्लेबाजों ने गदर मचाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. उसके बावजूद हार्दिक पांड्या मैदान पर नहीं दिखे. उन्हें अफरा तफरी में एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया और उनका डॉक्टर की निगरानी में इलाज जारी किया गया. इसके बाद पता चला की हार्दिक पांड्या के पैर टूट गए हैं. और वह पूरी तरह से अनफिट है जिसके कारण उन्हें अब ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN, ICC World Cup 2023: कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड, भारत को दिलाई लगातार चौथी जीत

ऐसे में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या का ना खेलना बहुत बड़ा संकट हो जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खतरनाक टीम से धर्मशाला में 22 अक्टूबर को खेलना है. हार्दिक की चोट को देखकर यही लग रहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं गंभीर चोट के कारण शायद वह वर्ल्ड कप के दो तीन मैच भी ना खेल पाए. अगर उनका पैर जल्दी ठीक नहीं हुआ तब टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल आ सकती है. और हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. अब टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी यह है की हार्दिक पांड्या का जगह किस खिलाड़ी को दिया जाए शार्दुल ठाकुर पहले से ही टीम में जगह बना चुके हैं. और अब हार्दिक की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल करने का सुनहरा मौका होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर खेलते हुए दिख सकते हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या के करोड़ों फैंस उन्हें मैदान पर जरूर मिस करेंगे. हार्दिक पूरी तरह से डॉक्टर की निगरानी में चल रहे हैं. उनका जितना जल्दी पैर ठीक हो जाएगा वह टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. डॉक्टर की रिपोर्ट में बताया गया की हार्दिक पांड्या को काफी चोट लग गई है. जिसके कारण वह पूरी तरह से बेड रेस्ट पर होंगे. उन्हें ठीक होने में वक्त लग सकता है. डॉक्टर की पूरी टीम हार्दिक पांड्या की निगरानी में लगी हुई है उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश करेंगे. हार्दिक पांड्या टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. उनके न होने से टीम अधूरी नजर आ रही है. अब विश्व कप की लड़ाई शुरू होने वाली थी लेकिन हार्दिक पांड्या टीम से बाहर होकर हर किसी को अपनी कमी खलने पर मजबूर कर दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here