ODI World Cup 2023, Points Table: पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फेरबदल, पाकिस्तान को दिखाया टॉप-4 से बाहर का रास्ता

0
109

WC 2023 Points Table: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों अपने पिछले मुकाबले में हार का मुंह देखकर आई थी. दोनों को जीत की तलाश थी चिन्नास्वामी का मैदान सजा हुआ था. जो बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है और एक बार फिर यहां गेंदबाजों की शामत आई पाकिस्तान को तो ऑस्ट्रेलिया ने इतनी बुरी तरीके से पीता है कि पाकिस्तानियों का दर्द तो अब पूरी दुनिया से देखा नहीं जा रहा है. जी हां आपको बता दे मिचेल मार्स और डेविड वार्नर ने तो पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा कर रख दिए दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक जड़े तो वही 259 रनों की एक तूफानी रिकॉर्ड तोड़ पार्टनर शिप बना डाली. बस यही से पाकिस्तान मुकाबले से बाहर हो गया था हालांकि फिर 163 रन बनाकर वार्नर आउट हुए तो मिचेल मार्स भी 121 रन बनाकर चलते बने. यहां से पाकिस्तान वापसी करना चाहती थी बाबजूद उसके ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 367 रन बनाकर अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर ली.

अब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाना पाकिस्तान के लिए कहां मुमकिन था हालांकि उनकी उम्मीद उनके दोनों ओपनर ने जगाई अब्दुल्ला सफीक और इमाम उल हक ने मिलकर 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की ऐसा लगा था मुकाबले में रोमांचा जिंदा हो जाएगा. लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं रह पाया बारी बारी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इन दोनों ओपनरों को वापस भेजने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को केवल 18 रनों पर ढेर कर पाकिस्तान की हार लगभग सुनिश्चित ही कर दी थी हालांकि मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी या यूं कहे एडम जैंपा की फिरकी के आगे पूरा का पूरा पाकिस्तान बल्लेबाजी क्रम नतमस्तक हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 305 रनों पर समेट का 62 रनों से एक धमाकेदार जीत दर्ज करी.

इसके साथ ही उन्होंने अंक तालिका में जमकर उथल-पुथल मचाई है सबसे बड़ा झटका तो पाकिस्तान को दिया है. जहां अब पाकिस्तान को धकेल कर ऑस्ट्रेलिया ने टॉप 4 से बाहर का रास्ता दिखाया. जी हां इस दर्दनाक शिकष्ट के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच चुका है. चार मैचो में दो जीत और लगातार दो हार के साथ पाकिस्तान के केवल चार अंक हैं वहीं उनका रन रेट भी -0.456 का हो गया है. जो बेहद शर्मनाक है. तो वही ऑस्ट्रेलिया ने भी चार मैच खेले हैं जिसमें उन्हें भी दो जीत और दो हार नसीब हुई है. हालांकि इस जीत ने उनके रन रेट में काफी इजाफा किया है. जो अब -0.193 का हो गया इस कारण ही रन रेट के बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में अब चौथे पायदान में कब्जा जमाने में कामयाब हो गया है.

इस एक मुकाबले ने बाकी टीमों की भी किस्मत पलट दी है. चलिए आपको दिखाते हैं तो जहां 10 में पायदान पर अब एशिया जाएंट श्रीलंका की टीम मौजूद है जिन्हें तीन मैचो में तीन हार नसीब हुई है और वह तो अब तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं. तो नवे पायदान पर चार मैचो में एक जीत और तीन करारी हार के साथ अफगानिस्तान की टीम मौजूद है. जिनके रन रेट की तो क्या ही बात की जाए वह तो माइंस 1.250 का है. यानी कि इनका भी लगभग सेमीफाइनल का सफर समाप्ति की ओर है. तो वही आठवें पायदान पर नीदरलैंड की टीम मौजूद है उनके भी तीन मैचो में एक जीत के साथ दो अंक हैं. हालांकि थोड़े से रन रेट माइंस 0.993 की बदौलत वह इन दोनों टीमों को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल कर पाई है.

उनके ठीक ऊपर सातवें पायदान पर जहां बांग्लादेश की टीम भी दो अंकों के साथ मौजूद है. तो वहीं छठमें पायदान पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम कब्जा जमाई हुई है. इन दोनों ही टीमों में रन रेट का थोड़ा अंतर है या यूं कहें निचले क्रम की चारों टीमों के केवल दो ही अंक हैं. हालांकि रन रेट के थोड़े से अंतर से अंक तालिका का यह समीकरण तय किया गया है. अब चलते हैं टॉप फाइव की ओर तो जहां हम आपको दिखा ही चुके हैं कि पांचवें पर पाकिस्तान और चौथे पर आस्ट्रेलिया है. तो अब चलिए टॉप 3 और सेमीफाइनल के सबसे बड़े दावेदारों के बारे में बात करते हैं तो नंबर वन के पायदान पर वह टीम है. जो भारतीय टीम के लिए बुरा सपना साबित होती है वह भी हमेशा जी हां हम बात कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की लगातार चार मैचो में 4 जीत से हासिल हुए 8 अंकों के साथ न्यू जीलैंड नंबर वन पर कब्जा जमाई हुई है. जहां उनका रन रेट भी शानदार प्लस 1.923 का है.

हालांकि हमारी भारतीय टीम भी किसी से कम नहीं है. हमारे जीत के रथ में भी किसी ने ब्रेक नहीं लगाया है. 4 मैचो में लगातार 4 जीत से मिले 8 अंक और प्लस 1.659 के शानदार रन रेट से टीम इंडिया दूसरे पायदान पर बनी हुई है. और अब पहले पायदान की जद्दोजहद 22 अक्टूबर को इन दोनों टीमों के बीच बहुत जल्दी छिडने वाली है. तो वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचो में दो जीत से मिले 4 अंकों और प्लस 1.385 के शानदार रन रेट से सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी ठोक रही है. यानी कि दोस्तों अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई है .हालांकि कई टीमों का जाना ना मुमकिन है लेकिन इस बार हमें सेमीफाइनल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here