IND vs BAN, ICC World Cup 2023: कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड, भारत को दिलाई लगातार चौथी जीत

0
87

IND vs BAN, ICC World Cup 2023: टीम इंडिया अपना विश्व कप का चौथा मुकाबला खेलने बांग्लादेश के साथ पुणे के मैदान पर उतारी. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी टीम को दोनों ओपनरों ने मिलकर बेहतरीन शुरुआत दी. भारत की गेंदबाजों पर टूटकर प्रहार किया और अपने टीम को पहले विकेट के लिए 93 रनों तक की साझेदारी की. लेकिन जब भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी किया तब एक के बाद एक कल बांग्लादेशी बल्लेबाजों को धूल चटकार 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बनाने दिए टीम के लिए अंत में महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए खतरनाक गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किया.

बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने जो स्कोर रखा था उसे हासिल करना टीम इंडिया के लिए चुटकी का काम था. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. दोनों ही बल्लेबाज बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे. पहले ही ओवर से रोहित शर्मा बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. उनका बल्ला देख शुभमन गिल भी रुकने का नाम नहीं लिए .वह भी अपने बल्ले से जमकर रन बरसने लगे एक के बाद एक इन दोनों बल्लेबाजों ने कई खतरनाक शॉट लगाए स्टेडियम में बैठे दर्शक भी इन दोनों की अद्भुत बल्लेबाजी देखकर हैरान थे. मानो आज इन दोनों के सर पर खून सवार हो गया हो ऐसा लगने लगा कि अब बांग्लादेशी गेंदबाजों किया शामत आई हो. क्योंकि रोहित का बल्लभ बिल्कुल भी रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को पावर प्ले में 63 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बावजूद रोहित का बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया. वह बेहद ही अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. बांग्लादेश की हर गेंदबाजों पर टूटकर प्रहार कर रहे थे लेकिन 13 में ओवर में रोहित शर्मा ने हसन महमूद की गेंद पर बाउंड्री पर कैच हो गए और भारतीय टीम को 88 रनों पर पहला झटका लग गया. मगर शुभ्मन गिल मैदान पर टिके हुए थे उनके साथ देने विराट कोहली आ चुके थे कोहली भी बेहद अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. आते ही उन्होंने चौके छक्के लगना शुरू कर दिए बेहद तेजी से टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे. वही मैदान पर टिके हुए शुभ्मन गिल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिए.

गिल ने कई चौके और छक्के लगाकर अपना तूफानी अर्शधतक पूरा कर लिया. लेकिन 20 में ओवर में शुभ्मन गिल ने भी अपना विकेट गवा बैठे और भारतीय टीम को 132 रनों पर दूसरा झटका लग गया. लेकिन कोहली इसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उनके साथ देने श्रेयस अय्यर मैदान पर आ चुके थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया और अपना तूफानी अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद भी उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया और इसी तूफानी बल्लेबाजी के साथ कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होने इस पारी के बदौलत अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में 26,000 रन पूरे कर लिए और इस उपलब्धी को उन्होने 567 पारी खेलकर पूरी कि.

इस रिकॉड के साथ उन्होने सचिन, रिकी पॉन्टिंग, कुमार संगाकार का रिकॉर्ड तोड़तक अपने नाम किया. सचिन ने इस उपलब्धि को 600 मैचों में खेलकर बनाया. तो वहीं रिकी पांटिंग ने 624 मैच खेलकर पूरे किए थे. लेकिन कोहली सबसे कम मैचों को खेलकर इन सभी खिलाड़ियों का रिकडॉ तोड़ दिया. इसके बाद भी कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया और उन्होने छक्का जडकर अपना शतक पूरा किया बल्कि भारत को यादगार जीत दिला दी. कोहली ने 97 गेंदो पर 4 छक्के औहर 6 चौके की मदद से शतक थोक दिया और भारत इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया .

विराट कोहली अपने इस मैच में शतक के साथ सचिन से केवल 1 शतक पीछे हैं सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाया है लेकिन कोहली वहीं अब वनडें में 48 शतक पर पहुंच गए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 31 शतक के साथ मौजूद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here