WC 2023 Points Table: बांग्लादेश को हराकर प्वाइंट्स टेबल में भारत ने किया बड़ा फेरबदल, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड- आस्ट्रेलिया टॉप-4 से बाहर

0
63

World Cup 2023 Points Table After IND vs BAN: भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगाया. भारत की इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जीत के साथ टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स हासिल कर दूसरे स्थान पर आ गई है. जबकि, हारने वाली बांग्लादेश सातवें नंबर पर खिसक गई है.

हालांकि कुछ कमज़ोर नेट रनरेट के चलते टीम इंडिया लगातार चौथी जीत के बाद भी अव्वल नंबर पर नहीं पहुंच सकी. नंबर वन का ताज अभी भी न्यूज़ीलैंड के सिर पर सजा हुआ है. चार मैच जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड का नेट रनरेट +1.923 का है. जबकि, जीत का चौका लगाने के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.659 का है. वहीं पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में अभी भी टॉप-4 से बाहर हैं. दरअसल, टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बीच ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

 टॉप-4 टीमें

प्वाइंट्स में न्यज़ीलैंड 8 प्वाइंट्स और +1.923 नेट रनरेट के साथ, पहले इंडिया 8 प्वाइंट्स और +1.659 के नेट रनरेट के साथ दूसरे, साउथ अफ्रीका 4 प्वाइंट्स और +1.385 नेट रनरेट के साथ तीसरे और पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.137 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है.

और टीमों का हाल

वहीं टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों में इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.084 नेट रनरेट के साथ पांचवें, ऑस्ट्रेलिया 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.734 नेट रनरेट के साथ छठे, बांग्लादेश 2 प्वाइंट्स और निगेटिव निगेटिव -0.784 नेट रनरेट के साथ सातवें, नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.993 नेट रनरेट के साथ आठवें, अफगानिस्तान 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.250 नेट रनरेट के साथ नौवें और श्रीलंका बिना कोई जीत और निगेटिव -1.532 रनरेट के साथ टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर काबिज़ है. टेबल में अब तक सिर्फ श्रीलंका ऐसी टीम है, जिसने कोई भी मुकाबला नहीं जीता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here