Pakistan के पूर्व क्रिकेटर Danish Kaneria का Ram Mandir पर बयान, कहा-‘मेरे रामलला विराजमान हो गए…’

0
208

Ram Mandir, Danish Kaneria:  दुनिया की पावन नगरी श्री अयोध्या जी में श्री राम को जब 22 जनवरी के शुभ दिन भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया जिसमें दुनिया भर की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया इसी कड़ी में कई क्रिकेटर्स भी हैं, जो अयोध्या पहुंचे बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लीजेंड सचिन तेंदुलकर और धोनी जैसे समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है.

इनमें से बहुतो ने पहुंचकर श्री राम के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया हर कोई इसके लिए बेहद बेकरार था क्योंकि 500 सालों का इंतजार 22 जनवरी के दिन खत्म हो गया तभी तो रामलला का स्वागत करने के लिए पूरा देश दिवाली की तरह इस उत्सव को मना रहा था इसे छोटी दीपावली नाम दिया गया और हर एक घर में दीपावली की तरह दीप जलाने का भी सरकार की तरफ से आव्हान किया गया और लोगों ने भी अपनी श्रद्धा से इस काम का पालन किया.

पूरा देश दुल्हन की तरह सजाया गया हर तरफ केवल श्री राम की ही धुन सुनाई दे रही थी हर तरफ भक्ति मय माहौल अभी देखा जा सकता है तो वहीं पूरी दुनिया में रामलला के आगमन की धूम थी ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका हर तरफ केवल श्री राम का ही गुणगान देखने को मिल रहा था भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी राम मंदिर के लिए उत्साह देखने को मिला हालांकि मुस्लिम पक्ष ने पूरी तरीके से इसका विरोध किया उसके बाद भी पाकिस्तान में कई ऐसे हिंदू थे जिन्होंने श्री रामचंद्र का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया इसी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का नाम भी शुमार है.

क्रिकेट से संन्यास के बाद कनेरिया भारत के पक्ष में बयानबाजी करते रहे हैं और कई मौकों पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आरोप लगा चुके हैं उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि पाकिस्तान की टीम में हिंदू होने की वजह से उनके खिलाफ दोहरा व्यवहार किया जाता था और अब जब हिंदुओं के परम आदरणीय श्री राम अयोध्या में विराजित हुए तो दानिश कनेरिया का रिएक्शन तो देखते ही बनता था दानिश कनेरिया ने रामलला की तस्वीर साझा की है उन्होंने एक्स या कहे ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- ” मेरे रामलला विराजमान हो गए “.. इसके साथ-साथ उन्होंने श्री राम की एक तस्वीर भी पोस्ट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया.

तो केवल इतना ही नहीं इसके अलावा कनेरिया एक्स पर एक फैन से भी भिड़ गए दरअसल, राम मंदिर के विरोधी एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा था-” एक चोर कभी मालिक नहीं बन सकता “इसके साथ उसने बाबरी मस्जिद को ढहाने वाली तस्वीरें साझा की थीं .. इस पर कनेरिया ने उस फैन को जवाब देते हुए कहा- “यही वजह है कि अब उसके सही मालिकों ने अपने मंदिर को बाबर से वापस ले लिया साथ ही कनेरिया ने बाबर के लिए चोर शब्द का भी इस्तेमाल किया ”

यह कोई पहली बार नहीं था जब राम मंदिर के लिए उनका इतना उत्साह देखने को मिला हो इससे पहले कनेरिया ने कहा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्होंने हाथ में भगवा झंडा लेकर अपन नी फोटो शेयर की थी दानिश कनेरिया ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा “हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ कुछ दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here