POINTS TABLE : जीत से भारत सेमीफाइनल में पाकिस्तान बाहर!जानिए किन 4 टीमों का सेमीफाइनल होगा पक्का?

0
2001

भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और बांग्लादेश की टीमों में काफी फासला है लेकिन जब यह दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के स्टेज पर आमने सामने होती हैं तो रोमांच कहीं ना कहीं से आता हुआ नजर जरूर आता है एडिलेड ओवल में भी एक समय विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के शानदार पारियों के चलते टीम इंडिया बिल्कुल ही मुकाबले को एकतरफा डोमिनेट कर रही थी लेकिन अचानक से लिटन दास के उस तूफान ने बांग्लादेश को एक झटके में मुकाबले में वापसी दिला दी ऊपर से बारिश ने भी पूरी तरह से भारत को वर्ल्ड कप से बाहर करने का इरादा कर लिया था…लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस की दुआओं के आगे मौसम और मुकाबला दोनों ने रुख पलटा.

Team India celebrate their win during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Bangladesh on November 2, 2022 in...

और 7 ओवरों में 66 पर no लॉस से पहले केएल राहुल के चमत्कारी थ्रो और फिर युवा अर्शदीप, शमी और हार्दिक की जबरदस्त गेंदबाजी से भारत ने बारिश के बाद लगभग एक हारे हुए मुकाबले को जीत में बदल इस वर्ल्ड कप में एक और यादगार जीत दर्ज कर ली जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने छलांग लगाकर अपने ग्रुप को टॉप कर लिया है और अब कलाकार पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो अपने आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे को हराकर भारत ग्रुप को टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

अगर बांग्लादेश के ऊपर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप टू में चार मुकाबलों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ टीम इंडिया पहले पायदान पर विराजमान हो चुकी है और भारत ने एक कदम सेमीफाइनल में अपना पहुंचा दिया है.. दूसरी तरफ फिलहाल तीन मुकाबलों में दो जीत और 5 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है लेकिन अगर अफ्रीका अगले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है, तो अफ्रीकी टीम फिर से टॉप ऑफ द टेबल पहुंच जाएगी. Jabki पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल पहुंचने की अपनी थोड़ी सी भी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अफ्रीका को हर हाल में हराने की जरूरत होगी.

दूसरी तरफ आज हारने के बावजूद बांग्लादेश पूरी तरह से वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई है और चार मुकाबलों में दो जीत और दो हार के बाद 4 अंकों के साथ बांग्लादेश इस ग्रुप में फिलहाल तीसरे पर ही बरकरार है.. ऐसे में अगर बांग्लादेश की टीम अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को हरा जाती है फिर उन्हें भारत की आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे से हार की उम्मीद करनी होगी इसके अलावा भारत की इस जीत से जिंबॉब्वे का वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो चुका है चार मुकाबलों में तीन अंक के साथ जिंबाब्वे ग्रुप में चौथे पायदान पर काबिज है, वही फिलहाल पाकिस्तान तीन मुकाबलों में 2 अंकों के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर खड़ी है और उन्हें अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने जरूरी बन गए हैं.वहीं पर नीदरलैंड्स की टीम ने आज जिंबाब्वे को हराकर अपना जीत का खाता जरूर खोला लेकिन उनका भी सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है.

उधर ग्रुप वन में कल हार के बावजूद न्यूजीलैंड 4 मुकाबलों के बाद 5 अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले स्थान पर ही बरकरार है लेकिन अब इंग्लैंड ने लंबी छलांग लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है.और 4 मुकाबलों के बाद 5 अंकों के साथ इंग्लैंड टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है, और इंग्लैंड का नेट रन रेट प्लस जीरो पॉइंट 547 का हो चुका है.. जबकि ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों के बाद 5 अंक हैं पर कंगारुओं का नेट रन रेट -0.304 है. यानी ऑस्ट्रेलिया को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को ना केवल हराना होगा बल्कि इतने बड़े अंतर से हराना होगा कि उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर हो सके जिसके आसार फिलहाल होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे क्वालिफिकेशन का पूरा दारोमदार श्रीलंका के ऊपर रहने वाला है..

जहां कंगारुओं को यह दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका से हार जाए.. या फिर आयरलैंड अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वही इस ग्रुप में चौथे पायदान पर श्रीलंका की टीम है.. जो फिलहाल सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है लेकिन उनके आगे पहुंचने के चांसेस कम ही नजर आ रहे हैं.. जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here