ICC का बड़ा फैसला रातोंरात बदल दिया T20 वर्ल्डकप का पूरा फॉर्मेट,अब इतनी टीमें होंगी शामिल

0
2034

2024 टी20 विश्व कप फॉर्मेट में आईसीसी ने किया बड़ा बदलाव ।20 टीमों के बीच खेला जाएगा विश्व कप ।12 टीमों को मिल गया है पहले ही प्रवेश ।तीन रोमांचक राउंड से गुजरने के बाद हमें मिलेंगे दो सेमीफाइनलिस्ट । 20 में से कोई एक टीम बनेगी विश्व चैंपियन

टी20 विश्व कप 2022 अभी बीते दिन समाप्त हुआ है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) अभी से अगले टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट का ऐलान अभी से कर दिया है।आईसीसी ने साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए हैं । यह टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मेजबानी में खेला जाना है और इसमें केवल दुनिया की 12 बड़ी की में ही नहीं बल्कि कुल 20 टीमें भाग लेने वाली हैं।

Captain MS Dhoni looks on as India celebrate their Victory during the final match of the ICC Twenty20 World Cup between Pakistan and India held at...

इस फॉर्मेट मे खेला जाएगा अगला वर्ल्ड कप

20 टीमों वाला टूर्नामेंट नॉकआउट समेत कुल तीन ग्रुप स्टेज में खेला जाएगा । सभी 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा । हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी ।दो सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी ।इसके बाद मिलेगा हमें नया चैंपियन ।

पिछले विश्वकप से है कितना अलग

2024 t20 विश्व कप 2022 की तरह ना ही सुपर 12 के मुकाबले होंगे और ना ही क्वालीफायर्स खेले जाएंगे । हालिया टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी ।वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

अमेरिका की टीम ने सीधे कर लिया है क्वालीफाई

वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान होने के नाते आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया ।वहीं t20 विश्व कप 2022 में सुपर 24 खेलने वाली आठ टॉप टीमों को भी अगले विश्वकप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है । इन टीमों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका,भारत,पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है । इसके साथ ही टीमो की वर्तमान आईसीसी रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी इस टी20 विश्व कप के लिए सीधे एंट्री मिली है

आठ स्लॉट बचे हैं शेष

12 टीमों के क्वालीफाई करने के बाद आठ टीमों की जगह अभी भी शेष है । टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाकी की 8 टीमों का फैसला भी विशेष तरीके से यानी कि रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर होगा । इस क्वालिफिकेशन में अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास दो -दो क्वालिफिकेशन स्पॉट है, जबकि अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत के पास 1- 1 स्लॉट बचे हैं । जिम्बाब्वे, नामीबिया, स्कॉटलैंड, आयरलैंड जैसी मशहूर टीमों के पास रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here