ICC RANKINGS : सिराज बने वनडे में NO.1 तो शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित ने रैकिंग्स में मचाया धमाल,जानिए कौन किस पायदान पर है?

0
1494

विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम की बादशाहत का नया दौर शुरू हो चुका है, खेल के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया और हमारे खिलाड़ियों का दबदबा सर चढ़कर बोल रहा है,,जहां मोहम्मद सिराज से लेकर shubman Gill जैसे उभरते हुए सितारों ने आईसीसी की अपडेटेड रैंकिंग में धमाल मचाया है..

बीते दिनों आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है, जहां पर एक टीम के तौर पर भारत ने शिखर पर अपना कब्जा जमाया है, जहां अब टीम इंडिया वाइट बॉल फॉर्मेट की नंबर 1 side बन गई है.. वनडे और टी-20 फॉर्मेट में मेन इन ब्लू का टॉप position पर कब्जा हो गया है, इसके अलावा इसबार कई भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है..जहां सबसे ज्यादा सुर्खियां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बटोरी है, बीते एक डेढ़ साल के अंदर अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीतने वाले सिराज को आईसीसी ने भी मौजूदा समय में वनडे का नंबर एक गेंदबाज मानते हुए सिराज को नंबर एक की रैंकिंग से नवाजा है.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए सिराज 729 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे क्रिकेट में आईसीसी के नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं, और वनडे रैंकिंग के टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में इकलौता भारतीय नाम मोहम्मद सिराज का शामिल है, वही दूसरी तरफ न्यूजीलैंड सीरीज में दोहरा शतक ठोकने वाले स्टार shubman Gill ने बल्लेबाजों की rankings में विराट कोहली रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज नामों को पीछे छोड़ दिया है, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 360 रन बनाने के बाद Gill को 2 स्थान का फायदा हुआ है और अब 734 रेटिंग अंकों के साथ shubman Gill आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 6 के बल्लेबाज बन गए हैं, वही पर विराट कोहली 727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठवें से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि 719 अंकों के साथ स्मिथ आठवें पायदान पर मौजूद है वहीं पर 1101 दिन के बाद वनडे शतक लगाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी लंबे अरसे बाद टॉप टेन बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है, आपको बता दें फ़िलहाल पाकिस्तान के कप्तान babar Azam 887 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी के नंबर एक वनडे बल्लेबाज हैं,

वही खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी नंबर एक की कुर्सी बरकरार रखी है मौजूदा समय के इकलौते 360 डिग्री बल्लेबाज स्काई 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ T20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं और अभी तक के इतिहास में T20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.. उधर टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है, जहां फिल्हाल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है, वही बल्लेबाजों की सूची में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में तीसरे और चौथे पायदान पर बरकरार है वही लंबे समय से बाहर रहने के बावजूद स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आज भी icc के नंबर 1 टेस्ट ऑल राउंडर का ताज बरकरार रखा है जबकि जडेजा के बाद अश्विन टेस्ट all-rounders की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद है..

गौरतलब है कि इस साल टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप के रूप में दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं ऐसे में आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट की बादशाहत होना इंडियन फैंस के लिए एक अच्छे संकेत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here