कौन है बेहतर पंत या संजू,जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

0
2325

बीते सोमवार को भारत की T20 वर्ल्ड कप का स्क्वाड जैसे ही announce किया गया, सोशल मीडिया पर टीम सिलेक्शन को लेकर मिक्स्ड reactions आनी शुरू हो गई… सबसे बड़ा बवाल अगर किसी खिलाड़ी के चुने जाने पर macha तो वो थे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की, जैसे ही लोगों ने वर्ल्ड कप की टीम में ऋषभ पंत का नाम देखा वही दूसरी तरफ भारत के एक और होनहार खिलाड़ी संजू Samson को एकबार फिर अनदेखा किया गया.. सोशल मीडिया पर दो धड़ा अलग-अलग खेमों में बंटता हुआ नजर आया… क्या था पूरा majra और कैसे pant को शामिल करने पर fans ने निकाली अपनी भड़ास जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम चुन ली गई है.. बता दे तेज गेंदबाज जब तेज बुमराह और harshal पटेल ने भारतीय टीम में चोट के बाद वापसी कर ली है जबकि एशिया कप की टीम में शामिल avesh khan ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे.. वही मोहम्मद शामी रवि बिश्नोई श्रेयस अय्यर व दीपक चहर को स्टैंड बाय में रखा गया इसके अलावा बाकी सारे खिलाड़ी वही होंगे जिन्हें एशिया कप के दौरान टीम में जगह मिली थी..

यानी इस टीम में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया गया है हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में संजू सैमसन के भी टीम में होने की बात कही जा रही थी.. पर एक बार फिर इस युवा खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी हुई और संजू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिल पाई.. दूसरी तरफ ऋषभ पंत जिनका हालिया फॉर्म कोई खास अच्छा नहीं रहा है.. और एशिया कप में भी पंत कोई खास प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे थे ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और fans ने पंत की आलोचना की थी और टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठाए..

क्या कहते हैं आंकड़े?

अगर टी-20 फॉर्मेट की भी बात करें तो यहां भी ऋषभ पंत के आंकड़े खराब रहे हैं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को कुल 58 मुकाबलों में मौका मिला है लेकिन इतने मौकों के बाद भी ऋषभ अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं.. इतने मुकाबलों के बाद ऋषभ पंत केवल 24 की औसत से 934 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 126.21 का रहा है.. हालात इतने खराब रिकॉर्ड और एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने बंद पर अपना विश्वास दिखाते हुए उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है जबकि हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन कि एक बार फिर अनदेखी की गई है और इंडियन टीम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट फैंस ने bcci से लेकर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए सभी को जमकर troll किया है..

कई लोगों का मानना है कि संजू samson डर्टी politics का शिकार बन गए हैं.. और उनके साथ नाइंसाफी हुई है.. Fans संजू के team में न चुने जाने से काफी गुस्से में najar आए हैं और सोशल मीडिया पर इस की भड़ास निकाल रहे हैं कई फैन्स दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े शेयर कर रहे हैं.. और साथ ही pant और bcci दोनों की भारी मात्रा में trolling की जा रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here