Pbks vs Kkr: अपने घर पर दहाड़े पंजाबी शेर, 2 बार की चैंपियन को किया ढ़ेर, 7 रन से जीता मुकाबला

0
1472

पंजाब के शेर ने किया kkr को ढ़ेर. मोहाली में चमके अर्शदीप, तो नाइट्स की हुई बत्ती गुल. सैम करन ने भी की साढ़े अट्ठारह करोड़ की पूरी भरपाई.

Pbks vs Kkr: अपने होम ग्राउंड मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स भले ही टॉस जितने में नाकाम रही, पर पहले बल्लेबाजी पर आकर किंग्स ने बेखौफ अंदाज दिखाकर केकेआर के खेमे में खलबली मचा दी. शिखर के साथ प्रभ्सिमरन ने पारी की शुरुआत की और ताबड़तोड़ अंदाज में केवल 12 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से प्रभसिमरन ने 23 रन ठोक दिए. हालांकि, टिम साउदी ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बाहर भेजकर केकेआर को पहली सफलता दिलाई, लेकिन कप्तान धवन का साथ निभाने आए भानुका राजपक्सा ने मिलकर नाइट्स की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ दी.

10 ओवर में ही किंग्स ने ठोके 100

एक छोर धवन ने संभाल कर रखा और दूसरे छोर पर राजापक्सा ने अपने स्वाभाविक अंदाज से गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा, केवल 10 ओवर के अंदर पंजाब 100 का आंकड़ा भी पार कर गई, इसी बीच 32 गेंदों में श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज ने 5 चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार अर्धशतक लगाया. हालाँकि, अर्धशतक लगाने के फौरन बाद 11वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर राजापक्सा आउट हो गए, लेकिन राजपक्सा गए तब जितेश शर्मा ने आते ही मोर्चा संभाल लिया. चौकों और छक्कों की बारिश का सिलसिला जारी रहा और पलक झपकते केवल 11 गेंदों में जितेश ने भी एक 21 रन बना डाले.

20 ओवर में पंजाब ने 191 का स्कोर खड़ा किया

पर 14वें ओवर में सऊदी ने पहले जितेश को पवेलियन भेजा तो वही अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब के कप्तान और सेट बल्लेबाज शिखर को शिकार बनाकर एक बड़ी सफलता दिलाई, धवन एक शानदार अर्धशतक से चूक गए और 15वे ओवर में 40 रनों की कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुकाबले में वापसी का रास्ता तलाशने का प्रयास किया लेकिन सिकंदर रजा, सैम करण और शाहरुख खान की तिकड़ी ने मिलकर आखिरी पांच ओवरों में 48 रन जोड़ दिए और किंग्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 191 का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

आईपीएल डेब्यु पर रजा ने 16 रन बनाए जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके करन ने आते ही अपने पहले ही मुकाबले में बल्ले से शानदार इंपैक्ट दिया. 17 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए तो वही होनहार बल्लेबाज शाहरुख खान ने भी 7 गेंदों में 11 महत्वपूर्ण रन बनाए.

29 पर गिरे kkr के तीन विकेट

192 के जवाब में कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने आते ही मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही 16 गेंदों में 22 की तेज तर्रार पारी खेलकर रहमनउल्लाह गुरबाज भी पांचवें ओवर में नेता इंग्लिश का शिकार बन गए और पहले 6 ओवरों में ही केवल 29 रनों के भीतर केकेआर ने अपना टॉप आर्डर गवा दिया.

इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर शुरुआती झटकों से किसी तरह टीम को बाहर निकाला और कोलकाता ने मुकाबले में वापसी की लेकिन जैसे ही यह पार्टनरशिप पंजाब के लिए मुसीबत बनती जा रही थी वैसे ही सिकंदर रजा ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लेकर पंजाब के फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी.

80 पर आधी टीम लौटी वापस

दसवें ओवर में कप्तान राणा 24 रन बनाकर सिकंदर राजा के पहले शिकार बने और 75 के स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका लग गया, जिसके बाद kkr के लिए मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया. डोमेस्टिक में शानदार फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह आते ही राहुल चाहर का शिकार बन गए और कोलकाता बीच मझधार में फस गया केवल 80 रनों पर आधी केकेआर की टीम पवेलियन लौट गई.

यहां से सारा दारोमदार वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसैल के जिम्मे आ गया हालांकि इन दोनों ने कोशिश तो भरपूर की 28 गेंदों में छठवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप भी हुई लेकिन सैम करन ने जैसे ही सबसे बड़ा खतरा आंद्रे रसैल को चलता किया मुकाबला पंजाब ने वही अपने नाम कर लिया. आखरी वार अर्शदीप सिंह ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजकर पूरा कर दिया, और आखिर में बारिश भी कोलकाता के लिए विलन बनकर आई. और आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारते हुए DLS नियम से 7 रन से मुकाबले को अपने नाम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here