IPL Teams Owners List : इन बड़े बिजनेस मेन्स के पास है सभी 10 टीमों की ओनरशिप, जानें किस टीम का मालिक कौन?

0
25

IPL Teams Owners List : चमक धमक और बेतहाशा पैसा आईपीएल का पर्याय बन गया है बेशुमार दौलत के दम पर ही आईपीएल क्रिकेट की दुनिया का सबसे महंगा लीग माना जाता है हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है आईपीएल को शुरू होने में केवल कुछ ही दिन और बचे हुए हैं खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बोली लगाई जा चुकी है अब हर किसी को केवल मैच का इंतजार है नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी अपना दमखम खूब दिखाई हैं और करोड़ों की बोली लगाकर अपनी टीम में खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल के 10 टीमों के मालिक कौन-कौन है इनके पास कितने करोड रुपए की संपत्ति है यह सब जानने के लिए पूरा लेख जरुर पढ़ें.

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं मुंबई इंडियंस की जो आईपीएल में पांच बार अब तक चैंपियन बन चुकी है एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 9962 करोड रुपए है और वह इस मामले में सबसे ऊपर अव्वल है वहीं रिलायंस की बात करें तो वह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 17.05 लाख करोड रुपए है यानी कि मुंबई इंडियंस दुनिया की सबसे अमीर टीम है

वहीं अगर अब हम बात करें चेन्नई सुपर किंग की इंडियन सीमेंट के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग जो आईपीएल 2023 की विजेता बनी और पांच बार की चैंपियन है इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू 8811 करोड रुपए है चेन्नई सुपर किंग के मालिक का नाम और श्रीनिवासन है जो इसके 2008 से ही टीम के मालिक हैं लेकिन आपको बता दे श्रीनिवासन के दामाद गुरु नाथ मय्यपन स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए गए थे इसी के बाद टीम को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन दोबारा चेन्नई सुपर किंग आईपीएल में आई और धमाल मचा दी

तीसरे नंबर पर हम बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर की स्टीम को कौन नहीं जानता और स्टीम के मालिक का नाम बताने की जरूरत भी नहीं है लेकिन आपको बता दे इस टीम में दो बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री का पैसा लगा हुआ है जहां शाहरुख खान ने पैसा लगाया है तो वहीं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला और जय मेहता का भी इस टीम में पैसा लगा हुआ है कोलकाता नाइट राइडर की ब्रांड वैल्यू 8428 करोड रुपए है इसकी ओनरशिप रेड चिली एंटरटेनमेंट है

अगर अब हम बात करें सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तो इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7432 करोड रुपए है इस आईपीएल टीम की ओनर सन टीवी नेटवर्क है और इसके सीईओ काव्या मारन है जो सन ग्रुप के फाउंडर कलानिथी मारन की बेटी है स्टीम के पास भी खूब पैसा है

अगर वही हम दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7930 करोड रुपए है इसकी ओनरशिप जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास है दिल्ली कैपिटल के चेयर पर्सन पार्थ जिंदल जी हैं

अगर हम राजस्थान रॉयल्स टीम की बात करें तो इस टीम के ब्रांड वैल्यू 7662 करोड रुपए है इस आईटीआई टीम की ओनरशिप रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है और टीम के मालिक मनोज बडेल और लचलान मुर्डोक है अगर हम पंजाब किंग की बात करें तो इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7087 करोड रुपए है इस टीम के मालिक मोहित बर्मन नेस वाडिया अभिनेत्री प्रीति जिंटा और कारण पाल है इन सभी मालिकों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति और कई शहरों में आलीशान बंगला है

अगर अब हम बात करें जल्द आईपीएल में आई नई टीम लखनऊ सुपर जॉइंट की ब्रांड वैल्यू 8236 करोड रुपए है इस टीम का मालिक आना हक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के पास है इस ग्रुप के मालिक उद्योगपति संजीव गोयनका है और आम का नेतृत्व यही करते हैं अगर हम गुजरात टाइटंस की भी बात करें तो इस टीम की भी ब्रांड वैल्यू 6512 करोड रुपए है यह टीम सीवीसी कैपिटल के नेतृत्व में है इस टीम के मालिक स्टीव कोल्टस और डोनॉयड मैकेंजी है

अगर हम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की बात करें जो इस टीम ने आज तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7853 करोड रुपए है इसके मालिक की बात करें तो पहले विजय माल्या हुआ करते थे लेकिन अब इस टीम का मालिक आना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here