POINTS TABLE : श्रीलंका जीता अफगानिस्तान बाहर पॉइंट्स टेबल में मचा बवाल,जानिए कौन-सी 4 टीमों का सेमीफइनल होगा पक्का?

0
2118

ब्रिसबेन गाबा में दो एशियाई टीमों के घमासान में श्रीलंका ने बाजी मारते हुए अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखा दिया है. मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तो किया और बोर्ड पर 144 रन भी लगाएं लेकिन धनंजया डी सिल्वा की एक शानदार पारी के चलते श्रीलंका ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप के हार का बदला लेकर अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. और अपने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है.

अगर इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो ग्रुप वन में न्यूजीलैंड 5 अंकों के साथ फिलहाल टॉप पर बरकरार है वही कल ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराकर भी 5 अंकों के साथ टॉप टू में अपनी जगह बनाई है.. लेकिन अभी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में अगर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे के बादल मंडराने लग जाएंगे.. क्यूंकि तब इंग्लैंड 5 अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया को दूसरे से तीसरे पर धकेल देगा.. हालांकि फ़िलहाल अपने चौथे मुकाबले में दूसरी जीत के साथ श्रीलंका की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है, जबकि इंग्लैंड 3 अंकों के साथ चौथे position पर आ गई है… वही पर चार मुकाबले में 3 अंकों के साथ आयरलैंड पांचवें पर है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जबकि अफगानिस्तान स्टेबल में 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है और अफगानिस्तान का भी सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है…

उधर ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो चुकी है और अभी उनके हाथ में दो मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में दो में से एक मुकाबला जीतकर भी साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है, वहीं टीम इंडिया ने पिछला मुकाबला हारने के साथ ही टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका गवा दिया है और 3 में से 2 मुकाबले जीतकर भारत 4 अंकों के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर खिसक गई है. जबकि बांग्लादेश 4 अंकों के साथ तीसरे और जिंबाब्वे 3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर लटकी हुई है. और इन दोनों ही टीमों का एक-एक मुकाबला अभी भारत के साथ होना है ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है तो बांग्लादेश और जिंबाब्वे भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.

जबकि नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान ने भले ही इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोला है लेकिन उनके लिए अब बाहर जाने के दरवाजे खुल चुके हैं. क्योंकि अब साउथ अफ्रीका एक मुकाबला भी जीतकर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वही इस ग्रुप में नीदरलैंड आखरी पर है और उनका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here