R. Ashwin Dream Delivery: जैसा की हम जानते है की भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट खेला जा रहा है, जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले इनिंग में 438 रन बनाने में कामयाबी दर्ज़ की और अब अगर यहां से वेस्टइंडीज को इस इनिंग में लीड लेनी है तो हर हाल में इससे अधिक रन बनाने होंगे और अगर वेस्टइंडीज को ये मुक़ाबला जीतना है तो उनको ये रन तेजी में भी बनाने होंगे, जो करते वेस्टइंडीज नहीं दिख रही है।

गेंदबजी के सामने विवस दिख रही है बल्लेबाजी

गौरतलब हो की खेले जा रहे मुक़ाबले में भले ही वेस्टइंडीज ने अधिक विकेट नहीं खोये है मगर इसके बाबजूद भी ऐसा नहीं है की भारतीय गेंदबाज एकदम से इस मुक़ाबले में काफी पिछड़ गए हो ऐसे में आपको बता दे की अभी तक भारतीय स्पिन गेंदबाजों का बखूबी साथ निभाते हुए तेज गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते नजर आये है। इसी का नतीजा रहा है की वेस्टइंडीज ने अभी तक भारत के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने में एक दम से कामयाबी दर्ज़ नहीं की है और 80 ओवर खत्म होने के बाबजूद भी वेस्टइंडीज मात्र 169 रन ही बना पाने में कामयाब हो सके है और उनके तीन विकेट भी गिर चुके है ऐसे में आपको बता दे की इस एक विकेट में आश्विन का वो विकेट भी शामिल जिसको खुद बल्लेबाज भी नहीं समझ पाए।

कैसा था आश्विन का वो गेंद

ऐसे में आपको बता दे की आश्विन को जब दूसरे सेशन में गेंदबाजी मिली तब से ही उनके गेंद में टर्न देखने को मिल रही थी मगर उस टर्न से वेस्टइंडीज को कोई नुकशान होता नजर नहीं आ रहा था और ब्रैथवेट लगातर असरदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे मगर तभी लगातर प्रयास कर रहे आश्विन को 74 वे ओवर में जा कर कामयाबी दर्ज़ हुई जहाँ उनके इस ओवर का चौथा गेंद इतना टर्न हुआ जिसको समझ पाने में बल्लेबाज कामयाब नहीं हो सके और बोल्ड हो कर वापस पवेलियन का रास्ता नापते नजर आये, ऐसे में आपको बता दे की ब्रैथवेट ने आउट होने से पहले 235 गेंदों में 75 रन बना लिए थे।

R. Ashwin Dream Delivery Video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here