Bangladesh Women vs India Women: मैदान पर अंपायर से भिड़ी भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अंपायर के एक निर्णय पर फूटा हरमनप्रीत का गुस्सा, किया कुछ ऐसा देख दंग रह गए ऑन फील्ड अंपायर के साथ साथ पूरा क्रिकेट जगत, तो क्या है भारत के कप्तान से जुड़ा ये पूरा विवाद, बताएंगे आपको इस लेख में तो जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

गौरतलब हो की भारत और बांग्लादेश के महिला टीम के बीच बांग्लादेश के धरती पर तीन मुकाबलों का खेल खेला जा रहा था जहां एक-एक मैच जीतकर दोनों ही टीमें इस सीरीज में बराबरी के मुहाने पर खड़ी थी और शनिवार को दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 225 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम अच्छा खेल रही और ऐसा लग रहा था यहां से भारतीय टीम बड़े आराम से इस मुकाबले को जीत पाने में कामयाब हो जायेगी मगर तभी कुछ ऐसा हुआ जिस देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया।

दरअसल हुआ कुछ यूं की भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी तभी बांग्लादेश की तरफ से 33वा ओवर लेकर आई नाहिदा अख्तर और पूरे विवाद की शुरुआत यहीं से हुई जहां इस ओवर के चौथे गेंद पर भारतीय कप्तान ने स्वीप खेल कर चौका जड़ने का प्रयास किया मगर वो चौंक गई तभी उनको आउट करने के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंपायर के सामने अपील की और अंपायर तनवीर अहमद ने बांग्लादेश के अंपायर को मानते हुए उनको lbw आउट दे दिया तो फिर गया था हमनप्रीत को अंपायर के इसी निर्णय पर गुस्सा आ गया और उन्होंने वापस जाते समय गुस्से में विकेट पर बल्ला दे मारा जिससे की विकेट उखड़ गई मामला यहीं नहीं शांत हुआ वापस जाते समय इस खिलाड़ी ने अंपायर को भी जम कर खरी खोटी सुना डाली और दोनो बीच लंबा बहस भी होता दिखा।

ऐसे में आपको बता दे की मामला यही नहीं रुका मैच खत्म होने के बाद जब हरमन प्रेस के सामने आई तो इस मामले से जुड़ा सवाल उनसे पूछा गया जिसका जबाव देते उन्होंने ने ना सिर्फ अंपायर बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी आड़े हाथों लेते हुए जम कर खरी खोटी सुनाई और कहा की हमें बांग्लादेश के साथ हुए इस सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला न सिर्फ क्रिकेट के बाड़े में बल्कि अंपायरिंग के बारे में भी ऐसे में उन्होंने अंपायर को सुनते हुए कहा की जिस तरह की अंपायरिंग इस मुकाबले में होती दिखी उसे देख हम सब हैरान है, और अगली बार से जब हम बांग्लादेश में खेलने आएंगे तब हम ये बात पक्का करेंगे की हम इस तरह के अंपायरिंग को टैकल कर सके और इसको लेकर जो भी कदम उठाने चाहिए वो सब उठाएंगे।

ऐसे में आपको बता दे की अंपायर ने ना सिर्फ हरमनप्रीत को बल्कि मुकाबले के आखिरी ओवर में मेघना सिंह को विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया जिसके बाद अब क्रिकेट गली में भी इसको लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है।

ये भी पढ़े: Ind A VS Pak A emerging asia cup final: इतने बजे होगा भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल, देखे प्लेइंग 11

Bangladesh Women vs India Women Video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here