Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने शतक ठोक कर BCCI को दिया करारा जवाब, रिंकू और पंड्डिकल ने तूफानी पारी खेल खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

0
69

Ranji Trophy: पिछले दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना गया था. इसके अलावा अंजिक्य रहाणे को जगह नहीं मिली थी लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ शतक जड़कर चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोका और सिलेक्टर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 162 रनों की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े

जैसा कि आप जानते हैं भारत के लिए टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते रहे अब चेतेश्वर पुजारा के शतक ने शुभमन गिल की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड के खिलाफ शानदार शतक के बाद भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अपना दावा मजबूत किया है और नंबर तीन की पोजीशन से अब गिल को अपनी जगह गवानी पड़ेगी

तो वही रणजी ट्रॉफी के 13वें मैच में टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक और क्रिकेटर ने शानदार सेंचुरी लगाई दरअसल, हम बात कर रहे देवदत्त पड्डिकल के बारे में देवदत्त ने कर्नाटक के लिए पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए यह कारनामा किया उन्होंने कर्नाटक के लिए पहले ही मैच में शतक जमाया

बता दे पंजाब ने टॉस जीतकर कर्नाटक के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 152 रन ही बना सकी कर्नाटक को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया था इसके बाद पड्डिकल ने पारी संभाली और पंजाब के गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करते हुए इस खिलाड़ी ने तो लगभग अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया था हालांकि वह अनलकी रहे और 193 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवा बैठे लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने केवल 216 गेंद पर ही 24 चौकों और चार छक्को से सजी 193 रनों की अपनी पारी सेभारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है

बता दे देवदत्त पड्डिकल ने भारत के लिए भी कुछ मुकाबले खेले हैं उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं लेकिन खराब प्रदर्शन करने के कारण उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला 2 मैचों में उनके बल्ले से से सिर्फ 38 रन निकले थे जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 29 का रहा था ऐसे में उनका यह लाजवाब प्रदर्शन उन्हें दोबारा टीम इंडिया मेंजरूर मौका दिलवा सकता है

इतना ही नहीं टी-20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह अब टेस्ट टीम में भी अपनी जगह बनाने चाहते हैं रिंकू ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है रणजी ट्रॉफी 2024 में यूपी की ओर से खेलते हुए रिंकू ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीऔर अकेले दम पर उन्होंने पूरे मैच का रुख पलट कर रख दिया

रणजी ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश टीम की भिड़ंत केरल के साथ हो रही है पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने 5 विकेट महज 124 के स्कोर पर गंवा दिए इसके बाद क्रीज पर उतरे रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 143 रन की दमदार साझेदारी निभाई रिंकू ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए और 132 गेंदों पर 92 रन की दमदार पारी खेली अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने 8 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, जबकि इस युवा बल्लेबाज ने दो गगनचुंबी छक्के भी जमाए हालांकि, रिंकू अनलकी रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर सके रिंकू सिंह के दमदार प्रदर्शन के बूते यूपी की टीम पहली पारी में 302 रन बनाने में सफल रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here