Ind vs Wi Video : हवा में उड़ता दिखा सुपर संजू,बल्लेबाज़ी में भी अक्षर के साथ मचाया तूफ़ान

0
1692

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा था इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आए थे इन दोनों ने आते ही तहलका मचा कर रख दिया था आप भारतीय टीम के स्कोर को 4 ओवर में ही 45 रनों के पहुंचा दिया था लेकिन फिर अचानक से यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए पहले रोहित शर्मा 33 रन बनाकर तो फिर सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हुए…

Sanju Samson, of India, takes a shot during the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in Lauderhill,...

लेकिन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम के रन गति में थोड़ी सी गिरावट आ गई थी क्योंकि बल्लेबाजी करने के लिए आए बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी 21 रन बनाकर आउट हो गए थे इसके बाद ऋषभ पंत भी 30 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली कर आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन मैदान पर उतरे संजू सैमसन ने इस मुकाबले में तहलका मचा कर रख दिया लेकिन दूसरे छोर से भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था बता दें दिनेश कार्तिक भी इसी दौरान 6 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दिनेश कार्तिक के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए अक्षर पटेल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर खतरनाक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और भारतीय टीम के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन पहुंचा दिया.

Axar Patel, of India, takes a shot during the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in Lauderhill,...

इस मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 11 गेंदों पर ही 27 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई इस मुकाबले में अक्षर पटेल में एक चौके और दो छक्कों की सहायता से 8 गेंदों पर 20 रन ठोके तो वही संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली इसमें संजू सैमसन के बल्ले से 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का निकला इन दोनों की खतरनाक बल्लेबाजी को देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी कांपने लगे थे..

उनको तो यह तक समझ नहीं आ रहा था कि इनको कहां पर गेंदबाजी की जाए जिससे कि वह मार खाने से बच सकें वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अक्षर पटेल और संजू सैमसन को जहां पर भी गेंदबाजी की वहीं पर उन्होंने मार खाई इन दोनों बल्लेबाजों की पारी की बदौलत ही भारतीय टीम इस मुकाबले में 191 रन तक पहुंच पाई है और वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए जहां से 192 रन बनाने हैं.

फील्डिंग में भी किया कमाल

आपको बताते चलें की जब संजू फील्डिंग कर रहे थे उस दरमियान उनके शानदार थ्रो की वजह से कैरेबियाई कैप्टन निकलस पूरन रन आउट हो गए.हवा में उड़ते हुए हुए संजू ने ऋषभ पंत के हांथों में गेंद दी और बेहद ही फनी अंदाज में पंत ने पूरन को रनआउट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here