legends reaction

legends reaction: अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ सबको अपने बल्लेबाजी का दीवाना बनाने वाले यशस्वी जयसवाल पर, अब दिग्गजों के प्यार की वर्षा होती नजर आ रही है, और यही कारण है कि भारत के इस स्पेशल टैलेंट को सराहने के लिए, दिग्गजों ने ट्विटर के चिड़िया को जम कर उड़ाया है और इस बल्लेबाज की जम कर तारीफ की है।

गौरतलब हो की भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे मुकाबले से डेब्यू कर रहे यशश्वी जयसवाल ने गेंदबाजों को पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी जम कर थकाया और तेज तर्रार पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपना दूसरा रूप दिखाते हुए जबरदस्त धैर्य के साथ धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक गेंदें खेल कर अपना शतक पूरा किया और यही कारण रहा की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर पाकिस्तान के दिग्गज कीपर तक इस बल्लेबाज को सराहते हुए ट्वीट करते नजर आए।

क्या कहा सचिन तेंदुलकर ने

ऐसे में आपको बता दे की सचिन तेंदुलकर ने इस होनहार बल्लेबाज के शतक की सराहना करते हुए ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा की ए यशश्वी स्टार्ट टू योर कैरियर यशश्वी जयसवाल वही उन्होंने रोहित शर्मा के शतक को भी सराहते हुए इसी ट्वीट में उनकी बल्लेबाजी भी तारीफ की, और इसके बाद से जयसवाल के शतक की तारीफ चारों ओर होनी शुरू हो गई।

पाकिस्तान के भी दिग्गज नहीं रोक पाए अपने आप को

ऐसे में आपको बता दे की जयसवाल ने अपनी शतकीय पारी से न सिर्फ भारत के दिग्गज को प्रभावित किया बल्कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के भी खिलाड़ी का मनमोह कर रख लिया और यही कारण रहा की पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी कामरान अकमल भी इस बल्लेबाज की तारीफ करने से खुद नही रोक पाए और ट्वीट करते हुए उन्होंने इस खिलाड़ी को सराहते हुए लिखा की ड्रीम डेब्यू यशश्वि जयसवाल और आगे उन्होंने इसी ट्वीट में उनके शतक की भी सराहना करते हुए एजमिंग डेब्यू सेंचुरी भी लिखा।

क्या कहा दिनेश कार्तिक ने

पाकिस्तान के इस दिग्गज से सराहना पाने के बाद जयसवाल को सराहने के लिस्ट में अगला नाम दिनेश कार्तिक का था जिन्होंने इस खिलाड़ी के इस तरह के टेस्ट डेब्यू की तारीफ करते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की इस खिलाड़ी के टेस्ट कैरियर की शुरुआत जबरदस्त रही, पिछले 12 महीनों जिस तरह से इस बल्लेबाज के लिए बीते हैं वो इनके ताकत को दर्शाती है, वही उन्होंने अपने इस ट्वीट में इस बल्लेबाज को शुभकामनाएं देते हुए यह भी लिखा की आप इसी तरह से लगातार स्पेशल थिंग्स को पाते रहे और आपको इसी तरह से ताकत मिले।

सूर्ये कुमार यादव भी हो मन्त्र मुग्ध

इतने बड़े दिग्गजों के सराहने के बाद आखिरकार उनका शागिर्द सूर्य कुमार यादव ने भी जयसवाल को सराहा और अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए उन्होंने लिखा की क्या बात है स्पेशल।

ये भी पढ़ें: IND vs WI Day 2 highlights: रोहित और जायसवाल ने शतक जड़ रचा इतिहास, तो कोहली ने अपने बल्लेबाजी से जीता सबका दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here