Virat Kohli Bowling: विराट ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से प्रैक्टिस सेसन में मचाया धमाल, आप भी देखेंं Video

0
333

Team India Net Practice:  टीम इंडिया ने 2023 विश्व कप में अब तक लाजवाब खेल दिखाया है. लगातार पांच मैचो में पांच जीत हासिल कर टीम इंडिया अब तक अविजीत इस टूर्नामेंट में रही है .इसके साथ ही हमने अंक तालिका में नंबर वन पोजीशन पर भी कब्जा जमाया है लेकिन अब अगले मुकाबले में टीम इंडिया के सामने उस टीम की चुनौती है जिसने 2022 के T20 वर्ल्ड कप में हमें बेरहमी से पीट कर हमारे आईसीसी चैंपियन बनने के सपने को चूर चूर कर दिया था. हमारे सामने खड़ी है डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम जिनसे चुनौती लेना नाको चने चबाने की तरह साबित होने वाला है.

उनके पास एक से बढ़कर एक घाटक खिलाड़ी है जिनमें से ज्यादातर बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं यानी की 29 अक्टूबर को इकाना के मैदान पर एक कांटे की टक्कर होने वाली है. इस समय प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई भारतीय बल्लेबाज भी गेंद वाजी का अभ्यास करते हुए नजर आते है. रोहित शर्मा से लेकर खुद विराट कोहली यहां तक कि सूर्या कुमार यादव ने भी गेंदबाजी में कई बार मोर्चा संभाला. यहां तक कि जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे तब विराट कोहली ने उनके बचे हुए ओवर में गेंदबाजी कराई थी जिससे साबित होता है कि बल्लेबाजों का गेंदबाजी करना कितना इंपॉर्टेंट है. इसी को मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ महा मुकाबले से पहले किंग कोहली की कातिलाना गेंदबाजी का नजारा भी हमें देखने को मिला.

जब विरात कोहली बल्ला छोड़कर अपने हाथों में गेंद थाम कर क्रीज की तरफ बढ़ते हैं तब उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया था .उस समय बल्लेबाजी का अभ्यास शुभ मन गिल कर रहे थे उनके सामने विराट कोहली आते हैं और अपने कंधे की मजबूती दिखाते हुए विराट ने उन्हें एक के बाद एक लगातार तेज तर्रार गेंदे फेंकनी शुरू कर दी. यहां तक की एकाद बार तो उन्होंने 130 किलोमीटर की रफ्तार को भी टच कर दिया था. जो बड़े से बड़े गेंदबाज भी नहीं कर पाते हैं वह विराट कोहली ने केवल कुछ गेंद के प्रैक्टिस सेशन में ही कर दिखाया. जहां शुभमन गिल कई दफा तो पूरी तरीके से भोचक्का भी नजर आ रहे थे हालांकि उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की लेकिन कोहली ने भी उन्हें नाच नचाने में कोई कसर नहीं छोडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here