IND vs ENG: रिव्यू ना लेने पर बीच मैदान में भिड़ गए रोहित और बुमराह, हुआ तगड़ा ड्रामा, आप भी देंखे ?

0
437

IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन तो भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है जहां टीम इंडिया के साथ एक नहीं बल्कि कई दफा बेईमानी के ऐसे लम्हे निकल कर सामने आए जिसने करोड़ों हिंदुस्तानियों का खून खौला दिया जी हां तीसरे दिन रविंद्र जडेजा खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने टीम इंडिया को इंग्लैंड पर 175 रनों की लीड भी दिलवा दी थी लेकिन तभी जब रविंद्र जडेजा अपने शतक के बेहद करीब थे तब जो रूट की गेंद पर ग्राउंड अंपायर ने रविंद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू करार दे दिया हालांकि जडेजा ने इस रिव्यू भी लिया

जो उनके पक्ष में नहीं गया थर्ड अंपायर के पास उन्हें आउट करने के लिए ठोस सबूत नहीं थे गेंद एक ही समय पर बैट और पैड दोनों में लग रही थी ऐसे में कनक्लूसिव एविडेंस के चलते थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर का साथ दिया और जडेजा को आउट करार दे दिया उन्हें 86 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा जबकि बेनिफिट ऑफ डाउट हमेशा बल्लेबाज के हक में जाता है इसके बाद तो मैदान में जमकर बवाल मचा था लेकिन जब इस जख्म पर मरहम लगा ही रहा था तभी एक बार फिर अंपायर ने जानबूझकर टीम इंडिया की अपील को नकारते हुए कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद तो पूरा हिंदुस्तान खराब अंपायरिंग और इंग्लैंड खेमे पर भड़क उठा है

जी हां आपको बता दें यह लम्हा है पारी के 17 वे ओवर का आखिरी गेंद पर बुमराह ने डकेत को अपने जाल में फंसा लिया उन्होंने 150 किलोमीटर की रफ्तार से बल्लेबाज को चकमा दे दिया था उनकी कातिलाना गेंद सीधा जाकर बल्लेबाज के पैड पर लगी बुमराह ने इस पर जोरदार अपील भी करी थी हालांकि अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया यह देखकर तो हर कोई हैरान रह गया था फिर जब बुमराह ने कप्तान रोहित से रिव्यू लेने की अपील की तब रोहित बुमराह और बाकी खिलाड़ियों के बीच काफी लंबा डिस्कशन हुआ लेकिन अंत में जाकर रोहित ने उनकी बात नहीं मानी ऐसा लगा था कि यहीं पर मामला खत्म हो गया है लेकिन अभी तो असली ट्विस्ट बाकी था

जी हां बाद में जब स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया तो बल्लेबाज आउट था यानी कि यदि टीम इंडिया रिव्यू लेती तो हमें एक विकेट और मिल जाता लेकिन रोहित शर्मा ने इस पर रिव्यू की मांग नहीं कि उन्होंने बुमराह की बात नहीं मानी और बुमराह को विकेट नहीं मिल पाया यह देखकर तो बुमराह भी गुस्से से लाल हो गए थे उन्होंने रोहित शर्मा की तरफ इशारा करते हुए गुस्से में उन्हें इसका जिम्मेदार ठहराया तो वही रोहित भी बेहद निराश नजर आए जहां उनका एक गलत फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ा बुमराह पहली बार इतने गुस्से में नजर आ रहे थे वह भी अपने कप्तान पर,वह बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि उनके हाथों से एक बहुत इंपॉर्टेंट विकेट चला गया था वह भी रोहित शर्मा की गलती की वजह से

और यह टीम इंडिया पर बहुत भारी पड़ सकता था जब बुमराह ने रोहित से इस बारे में बात की तब तो उन दोनों के बीच बहस बाजी ही छिड गई थी ऐसा लग रहा था कि दोनों का ईगो बीच में आ रहा है जहां बुमराह रोहित से खुश नहीं थे तो वही रोहित शर्मा भी उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बार-बार मना रहे थे जहां पहली बार उन दोनों के बीच इतनी कहा सुनी देखी गई यह नजारा देखकर तो राहुल रितिका से लेकर हर कोई हैरान रह गया था

किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि आखिर यह दोनों बीच मैदान में कर क्या रहे हैं हालांकि बाद में यह गलती टीम इंडिया पर ज्यादा भारी नहीं पड़ी और अपने अगले ही ओवर में बुमराह ने डकेत को चलता कर रोहित की गलती को सुधार दिया और रोहित शर्मा को एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंसने से बचा ही लिया लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस भयंकर विवाद ने तो उनके करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here