Angelo Mathews Time Out: क्रिकेट इतिहास में पहली बार ‘टाइम आउट’ होने वाले खिलाड़ी बने एंजेलो मैथ्यूज, जाने क्या है मामला ?

0
400

Angelo Mathews Time Out: वर्ल्ड कप के रोमांचक शफर का अंत आ चुका है. जहां सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने लगभग क्वालीफाई कर लिया है. और आज 2 ऐसी टीमों के बीच मुकाबला हुआ जो सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरीके से बाहर हो चुकी है. ऐसे में यह मुकाबला केवल एक औपचारिकता मात्र था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक ऐसा ऐतिहासिक पल हमें देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के दौरान ऐसा हुआ जो क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.

दरअसल बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लंका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर रहे थे इसी दरमियान गरीबी में आटा गीला श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया. आज तक किसी बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह आउट होकर पवैलियन नहीं लौटना पड़ा था. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले पवैलियन लौट गए व्हाट इस फैसले में बांग्लादेश से लेकर इस मुकाबले को ही विवादों में लाकर खड़ा कर दिया गया.

दरअसल, सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए. लेकिन एंजेलो मैथ्यूज का हेलमेट ठीक नहीं था, उस हेलेमेट को पहनने में एंजेलो मैथ्यूज को परेशानी हो रही थी फिर एंजेलो मैथ्यूज ने पवैलियन से दूसरा हेमलेट लाने का इशारा किया लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की शाकिब अल हसन की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा यह सुनकर तो मैंथ्यूज के पैरों तले जमीन ही खिसक गई थी उन्हें तो भरोसा ही नहीं था. कि आखिर उनके साथ यह हो क्या गया.

इसके बाद अंपायर और मैथ्यूज बहस करते रहे, लेकिन अंततः श्रीलंकाई खिलाड़ी को पवैलियन लौटना पड़ा आईसीसी के नियम 40.1.1 के मुताबिक विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टाइम आउट के लिए अपील कर सकते हैं. और वही बांग्लादेश ने किया अंपायर ने उनकी बात मानी और एंजेलो में छूट को बिना गेंद खेली ही पवेलियन लौटना पड़ा और उन्होंने बिना बैटिंग किये ही इतिहास लिख दिया.

लेकिन बांग्लादेश ने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दी इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. किसी को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. क्योंकि आज तक के 146 सालों के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ जो बांग्लादेश ने किया है इसीलिए तो वह इतनी विवादित टीम है ऐसा सभी का मानना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here