IND vs ENG: रविंद्र जडेजा के विकेट पर मचा बवाल, अंपायर कि गलती से शतक लगाने से चुके जडेजा !

0
474

IND vs ENG: हैदराबाद के मैदान पर तीन दिनों के टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरीके से अंग्रेजों पर शिकंजा कसा हुआ था दूसरे दिन रविंद्र जडेजा नाम का तूफान इंग्लैंड पर टूटा जडेजा ने पहले राहुल तो फिर केएस भारत के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम दिया अपना अर्धशतक केवल 72 गेंद पर पूरा किया तो इन दोनों के आउट होने के बाद भी वह अक्षर पटेल के साथ मिलकर अंग्रेजों की नाक में दम किए हुए थे दूसरे दिन उन्होंने टीम इंडिया को इंग्लैंड पर 175 रनों की लीड भी दिलवा दी थी

तीसरे दिन रविंद्र जडेजा के पास अपना शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था वह बेहद संभाल कर अपने इस परम लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे थे लेकिन तभी इंग्लैंड खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कर दिया की पूरी दुनिया एक बार फिर इंग्लैंड पर भड़क उठी जी हां आपको बता दे यह लम्हा है पारी के 120 वे ओवर का गेंदबाजी करने आए थे जो रूट, उनकी तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा फंस गए गेंद सीधा जाकर उनके पैड पर लगी और अंपायर की उंगली खड़ी हो गई हालांकि जडेजा ने इस पर रिव्यू का इस्तेमाल किया उन्हें पूरा भरोसा था कि वह नॉट आउट है और गेंद पहले बल्ले से लगी है

थर्ड अंपायर ने उसे चेक किया और स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर जब रिव्यू आया तो उसमें साफ तौर पर दिख रहा था की गेंद जडेजा के पैड पर जरूर लगी है लेकिन ठीक उसी वक्त गेंद जाकर बल्ले में भी लग रही थी नतीजा क्या हुआ दो-तीन बार अंपायर ने उसे फारवर्ड और बैक करके चेक किया लेकिन फिर भी उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि पहले बल्ला लगा है या फिर पहले पैड लगा है जिसका बहुत बुरा असर भारतीय टीम पर हुआ और कनक्लूसिव एविडेंस के चलते थर्ड अंपायर ने मान लिया की गेंद सीधे पद में लगी है और जब आगे चेक किया गया तो भी पिचिंग इनसाइड थी और गेंद विकेटो में काफी ऊपर केवल हल्की सी टच हो रही थी अंत में अंपायर्स कॉल के चलते थर्ड अंपायर ने भी जडेजा को आउट दे दिया और यह बल्लेबाज 87 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर वापस लौटा जिनके विकेट पर तो पूरे स्टेडियम में मायूसी थी

रविंद्र जडेजा का भी गुस्सा फूट पड़ा था तो वही रोहित से लेकर हर एक भारतीय खिलाड़ी निराश था यहां तक की रेबाबा जडेजा तो अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रही थी उनकी आंखों से तो आंसू ही निकलने लगे थे क्योंकि बीच मैदान में इंग्लैंड ने बेईमानी का नजारा दिखाया था वैसे कनक्लूसिव एविडेंस बल्लेबाज के हक में जाता है लेकिन थर्ड अंपायर ने इसका फायदा इंग्लैंड को देकर हर किसी के होश उड़ा दिए जहां बीच मैदान में हुआ बेईमानी का यह लम्हा इस वक्त बहुत तेजी से चर्चा में बना हुआ है और एक बार फिर इंग्लैंड पर बेईमान का तम्गा लग चुका है

कोई भी भारतीय भरोसा करने को तैयार नहीं है कि रविंद्र जडेजा आउट थे यहां तक कि उनके विकेट के बाद तो टीम इंडिया एक रन भी नहीं जोड़ पाई और 436 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड पर केवल 190 रनों की बढत बना पाई यदि जडेजा को नॉट आउट दिया जाता तो हो सकता है टीम इंडिया 200 से 300 रनों की लीड भी बन सकती थी लेकिन अंपायर की एक गलती की वजह से भारतीय टीम मैच में बहुत पीछे छूट गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here