Sarfaraz Khan Biography : आजमगढ़ घर, कश्मीर में ससुराल… भारत की शान सरफराज खान का पढ़ें दर्द भरा जीवन और उनका सफर

0
38

शायद यह लाइन तो हर किसी ने सुना होगा “रख हौसला वह मंजर भी आएगा प्यासे के पास समंदर भी आएगा” जी हां कुछ ऐसी ही संघर्ष भरी कहानी है सरफराज खान के जीवन की, आपको बता दे सरफराज खान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर के सगड़ी गांव के रहने वाले हैं लेकिन उनका जन्म 22 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था सरफराज के पिता का नाम नौशाद खान है नौशाद खान के दो बेटे हैं एक का नाम सरफराज खान है तो दूसरे बेटे का नाम मुशीर खान उनके पिता को बचपन से ही क्रिकेट देखना और खेलना बेहद पसंद था लेकिन वह परिवार की समस्या और कम समय में जिम्मेदारी मिलने के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने यह ठान लिया था कि हम अपने दोनों बच्चों को एक दिन बड़ा क्रिकेटर जरूर बनाएंगे और इस सपने को सरफराज खान के पिता पूरा करने सपनों के शहर मुंबई में रहते थे.

नौशाद खान के दोनों बेटे बचपन से ही क्रिकेट खेलना बेहद पसंद करते थे नौशाद खुद अपने बेटों के साथ आजाद मैदान जाया करते थे वहां पर वह खुद अपने बच्चों को क्रिकेट का ज्ञान दिया करते थे नौशाद खान ने अपने बड़े बेटे सरफराज खान के लिए बहुत कुछ त्याग कर सिर्फ बड़ा क्रिकेटर बनने के लिए काफी परिश्रम किया वह सरफराज खान को सुबह लेकर आजाद मैदान जाया करते थे वहां घंटे वक्त बिता कर प्रैक्टिस कराते थे सरफराज खान के अंदर उन्हें काफी टैलेंट नजर आता था और सरफराज खान कड़ी मेहनत हर रोज किया करते थे जिसके चलते सरफराज खान को बहुत कम उम्र में मुंबई की तरफ से अंदर 14 टीम में जगह मिली सरफराज खान ने वहां पर भी काफी रन बनाए और अपने बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया फिर उन्हें मुंबई के अंदर-19 टीम में खेलने का मौका मिल गया

सरफराज खान 2014 में अंदर-19 विश्व कप टीम में जगह बनाई जहां भारत पांचवें स्थान पर रहा उनका स्ट्राइक रेट 105.5 का रहा और 6 मैचों में 70.33 की औसत से दो अर्ध शतक लगाए सरफराज ने 2016 अंदर-19 विश्व कप में भी खेला था सरफराज टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे 6 पारियों में उन्होंने 50 से अधिक के पांच स्कोर के साथ 71 की औसत से 355 रन बनाए उनके पास अंदर-19 स्तर पर विश्व कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है आपको बता दे इस साल 2014 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने साल 2015 आईपीएल नीलामी में सरफराज खान को 50 लख रुपए में खरीदा था वह 17 साल की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए सरफराज ने 22 अप्रैल 2015 को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला मैच खेला अपने डेब्यू मैच में उन्होंने साथ गेंद पर 11 रन बनाए इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंद पर 45 रनों की नाबार्ड पारी खेल कर नाम कमाया उन्होंने इस पारी में 6 चौके और एक छक्के जड़े थे

आपको बता दे सरफराज खान के पिता नौशाद खान एक क्रिकेट कोच है नौशाद का सपना भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था लेकिन वह नहीं बन सके उन्होंने अपना सपना बेटी में देखा और फिर ठान लिया नया लक्ष्य और उसे पूरा भी किया सरफराज के पिता एक एकेडमी चलते हैं जहां वह बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं उनकी मां तबस्सुम हाउसवाइफ है आपको बता दें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेल चुके इकबाल अब्दुल्ला भी नौशाद से ही कोचिंग लिया करते थे सरफराज खान लंबे इंतजार और कई बड़े रिकॉर्ड बनाने के बाद भी उन्हें काफी संघर्ष मैदान पर करना पड़ा सरफराज खान का संघर्ष जारी रहा उन्हें दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम में चुना गया लेकिन सीनियर खिलाड़ी के लौटने पर उन्हें बाहर कर दिया गया यह बात चारों ओर फैल गई कि वह गति और छल से निपटने में सहज नहीं है लेकिन सरफराज खान हार नहीं माने रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमल का प्रदर्शन दिखाने के बाद भी सरफराज खान को काफी संघर्ष करना पड़ा

वह लगातार रणजी ट्रॉफी में टॉप स्कोरर होने के बाद बीसीसीआई का दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन उन्हें अपने सपने को पूरे करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोक उन्होंने हाहाकार मचा दिया था हालांकि सरफराज का सफर इतना आसान नहीं रहा उनके पिता नौशाद खान ने बेटे को क्रिकेटर बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की है सरफराज दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा अपने पिता को समर्थन और महत्व देते हैं शायद यही वजह है की टीम इंडिया में मौका न मिलने के बावजूद में शांत हैं और प्रदर्शन से हल्ला बोल रहे हैं लेकिन सरफराज खान का बुलावा 2024 में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी उसी दरमियान सरफराज खान को चुना गया सरफराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह पर टीम में शामिल किया गया अय्यर की जगह केएल राहुल की टीम में वापसी हुई थी लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए

सरफराज खान को डेब्यू कैप भारतीय कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने दिया सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311 में खिलाड़ी बने जब उन्हें इंटरव्यू कप मिला तो उनके पिता नौशाद मैदान पर मौजूद थे उन्होंने अपने बेटे को गले लगा लिया और जब सरफराज खान को बैटिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने अपने बल्ले से दहाड़ लगाकर इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में तूफानी अर्धशतक चढ़ते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया सरफराज खान का जीवन बहुत ज्यादा संघर्ष भरा रहा है उनके पिता उनके लिए जी तोड़ मेहनत की है और तब जाकर उनके पिता का सपना पूरा हुआ और सरफराज खान ने भी अपने पिता के सपने के लिए बहुत कुछ त्याग करते हुए यहां तक का सफर तय कर सपने को साकार किया आपको बता दे सरफराज खान शादीशुदा है उन्होंने 6 अगस्त 2023 को सोफिया जिले के पासपोरा गांव की रहने वाली रूमाना से शादी कर ली

सरफराज खान के भाई का नाम मुशीर खान है वह भी प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं मुशीर 2024 अंदर-19 वर्ल्ड कप मैं टीम इंडिया के हिस्सा थे और उन्होंने इस विश्व कप में टॉप थ्री स्कोर में रहे यानी कि दोनों भाई क्रिकेटर है उनके पिता का सपना आखिरकार उनके बेटों ने पूरा कर दिया तो दोस्तों देखा आपने कैसी रही सरफराज खान के जीवन की दर्द भरी कहानी और कैसे उन्होंने संघर्ष कर टीम इंडिया तक का सफर तय किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here