IND VS PAK : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका,यह खतरनाक गेंदबाज़ हुआ मुकाबले से बाहर

0
1820

पाकिस्तान की टीम हांगकांग की टीम को हराकर एशिया कप टूर्नामेंट की सुपर 4 टीमों में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान का 4 सितंबर को भारत के साथ मुकाबला होना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लग चुका है। पाकिस्तान की टीम के एक और युवा तेज गेंदबाज चोटिल हो चुके हैं।

जब एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम के स्क्वाड का ऐलान किया था, तो उसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होकर इस पूरे जगह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा । फिर पाकिस्तान की टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोट के चलते इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और अब इसके बाद पाकिस्तान की टीम के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को भी चोट लग चुकी है। अब ऐसे में इनका खेलना भी संदिग्ध लग रहा है।

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को लगी चोट

पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी अभी साइड स्ट्रेन के चलते चोटिल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया यह जा रहा है, कि इनकी जगह हसन अली को अब टीम में मौका दिया जा सकता है। शाहीन अफरीदी और वसीम जूनियर के बाद अब यह पाकिस्तानी टीम के तीसरे तेज गेंदबाज हैं, जिनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय में नहीं है ज्यादा अनुभव

शाहनवाज दहानी एक 24 वर्ष के युवा राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज हैं। जिनका कैरियर ज्यादा पुराना नहीं है। आपको बता दें, इन्होंने अभी 2021 टी20 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था । उन्होंने अभी तक चार T20 और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। आपको बता दे, उन्होंने जुलाई 2021 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here