IND VS PAK : सुपर 4 के महामुकाबले से पहले महा भिड़ंत,लड़ते नजर आये भारत-पाक फैन,जानिए क्यों

0
1748

जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस को पहले से था वह अब पूरा होने वाला है एशिया कप में एक बार से भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है लेकिन दुबई स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले सोशल वर्ल्ड में एक अलग ही जंग छिड़ी हुई है.. दोनों तरफ के फैंस इसमें अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और असली मुकाबले से पहले fans के बीच भिड़ंत शुरू हो गई है… जहां ट्विटर से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग अजीबोगरीब कमेंट किए जा रहे हैं और एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स और ट्रोलिंग का दौर चालू हो चुका है… तो आखिर भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले से पहले क्या है सोशल मीडिया का माहौल.. किस तरह दोनों देशों के फैन्स कर रहे हैं एक दूसरे की टांग खिंचाई.. यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

हॉन्ग कॉन्ग को रौंदकर पाकिस्तान ने भी सुपर-4 में अपनी एंट्री कर ली है और इसके साथ ये भी तय हो गया कि सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने अभियान की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ ही करेंगे… और जैसे ही यह खबर पक्की हुई.. सोशल मीडिया पर यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई है.. दोनों देशों के फैंस का उत्साह इससे चरम पर पहुंच गया है.. और अब फैन्स के बीच एक नया social वॉर chhid गया है..

जहां Twitter एक भारतीय यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब रविवार को हवेली में आ जाओ.. वहीं पाकिस्तान के एक यूजर ने लिखा कि अब हम बिरयानी खिलाएंगे… वहीं एक यूजर ने कहा कि इस बार उन्हें एक्साइटमेंट से ज्यादा डर लग रहा था. वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि डर पर जीत होती है. किसी ने हार्दिक पांड्या का एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर लिखा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारियां चल रही हैं.. तो वही भारत-पाकिस्तान मैच का फैसला होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.. एक यूजर ने कॉमेडियन राजपाल यादव की कई तस्वीरें लेकर memes शेयर की हैं..

जिसमें एक फोटो में वह हॉन्ग कॉन्ग को हराकर खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह रोने लगते हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है कि अगला मैच भारत के खिलाफ होगा.. वहीं मजे की बात तो ये है कि इस सीन में बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन अमरीश पुरी भी najar आ रहे हैं….दोनों देशों के फैंस इस तरह के कमाल के मीम्स बना रहे हैं और वीडियो को social media पर जमकर वायरल की जा रही हैं… कुल मिलाकर एक्साइटमेंट और माहौल फैंस के बीच गर्म हो चुका है और अब सभी को मुकाबले का इंतजार रहेगा..

हालांकि भारतीय टीम को इस मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरे एशिया कप से बाहर हो चुके हैं ऐसे में अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं.. जडेजा के चोटिल होने के बाद 3 खिलाड़ी टीम में उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे.. इस में नंबर एक पर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं, जबकि दूसरे नंबर पर टी20 स्टार अक्षर पटेल हैं जिन्हें जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है वही तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा हैं… Udhar क्रिकेट experts के मुताबिक भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई रिस्क नहीं लेगा और अपनी बेहतरीन टीम को ही मैदान पर उतारने की कोशिश करेगा… अश्विन अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर थोड़ा सवाल जरूर रहता है ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षर पटेल को ही टीम में मौका मिल सकता है.. वहीं टी20 स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा को भी पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू का इंतजार है.. लेकिन उन्हें शायद अभी अपने मौके का और इंतजार करना पड़ सकता है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here