VIDEO : W,W विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद से आग उगल रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर,जल्द ही मिलेगी टीम इंडिया में इंट्री

0
2436

आईपीएल के सितारे हुए अर्जुन तेंदुलकर के सामने ढेर । कहर बरपाती हुई गेंदो से किया तमिलनाडु को तहस नहस ।
पंजाब के साथ गुजरात का भविष्य हुआ धूमिल । मुंबई से खेलते दिखने वाला है यह सितारा ।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हर समय सुर्खियों में बने रहते हैं । पर इस बार सुर्खियों में आने का कारण उनका खतरनाक प्रदर्शन है । घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया । गोवा और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में अर्जुन ने साईं सुदर्शन के साथ शाहरुख खान को अपनी घातक गेंदों से चित किया । इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह एक बार फिर सभी की निगाहों में छा गए हैं।

नहीं हुआ है IPL डेब्यू

अर्जुन के इस प्रदर्शन में सबसे आकर्षक बात यह थी कि उन्होंने अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है ।इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहरुख खान के साथ साईं सुदर्शन को अपना शिकार बनाया । इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी पंजाब और गुजरात में आई पी एल 2022 के लिए रिटेन किया है । पर यह दोनों अर्जुन तेंदुलकर के सामने बेबस नजर आए । मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को भी 2022 आईपीएल के लिए रिटेन किया है और वह हमें इस साल अपना आईपीएल डेब्यु करते दिख सकते हैं ।

युवराज सिंह के पिता है सफलता का बड़ा कारण

अर्जुन तेंदुलकर वर्तमान में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की निगरानी में अपने करियर को संवार रहे हैं । एक समय अपने खराब प्रदर्शन से चौतरफा आलोचना झेलने वाले अर्जुन के करियर में योगराज सिंह की ट्रेनिंग बड़ा रोल अदा कर रही है । अर्जुन ना सिर्फ शानदार गेंदबाज है बल्कि वह हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं । वह जरूरत पड़ने पर चौके छक्कों की बरसात कर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं । हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी विकेटों का अंबार लगाया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here