BIG BREAKING : BCCI ने कर दिया ऐलान बुमराह की जगह इस खूंखार गेंदबाज़ को मिली T20 वर्ल्डकप में जगह

0
1871

तो आखिरकार T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15वें खिलाड़ी के नाम पर से पर्दा उठ चुका है.. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद सभी को यही जानने की उत्सुकता थी कि आखिर वह कौन सा गेंदबाज होगा जो इंडियन टीम के squad में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करेगा.. और आज थोड़ी देर पहले बीसीसीआई की तरफ से एक ट्वीट के जरिए सामने आ चुका है वह नाम जो T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करता हुआ आएगा najar… तो आखिर कौन से स्टार खिलाड़ी ने किया है जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

मिशन T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.. भारतीय टीम के squad में 14 नाम तो पहले से ही पक्के हो चुके थे.. लेकिन इंतजार थी तो उस 15वें खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल होता… वैसे तो इस रेस में 2-3 नाम चल रहे थे… लेकिन अब इस पर आधिकारिक रूप से confirmation लग चुकी है… आपको बता दें भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शामी वह नाम होंगे जो T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे… जी हां दोस्तों इस पर अब आधिकारिक मुहर बीसीसीआई के तरफ से लग चुकी है अभी थोड़ी देर पहले bcci की taraf se एक ट्वीट किया गया है जिसमें इस खबर पर मुहर लग गई है कि मोहम्मद शामी टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.

आपको बता दें थोड़ी देर पहले एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए बीसीसीआई ने लिखा ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने मोहम्मद शमी को भारत के आईसीसी विमेन T20 वर्ल्ड कप की टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है, शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिसबेन में टीम के साथ जुड़ेंगे…इसके अलावा आपको बता दें मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को भी बतौर रिजर्व टीम के साथ जोड़ा गया है हालांकि यह दोनों अभी भारत में है और कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे.

खाना किस बात की संभावना है तो पहले से जताई जा रही थी कि मोहम्मद शमी ही टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद रहने वाले हैं और उन्हें ही बाकियों से पहले प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन दूसरी तरफ इस खिलाड़ी ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेला है लेकिन इस सीजन आईपीएल में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी कराई थी और गुजरात टाइटंस के टाइटल जीत में अपना अहम भूमिका निभाया था ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि shami के जुड़ने से भारत की गेंदबाजी को कितना फायदा मिलता है…. उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद शामी 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो अभ्यास मुकाबलों में भी 11 का हिस्सा होंगे और उन्हें वर्ल्ड कप से पहले गेम टाइम भी दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here