Shubhman Gill: क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने के बाद गिल ने अपने हीरो कोहली को याद करते हुए लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

0
176

Shubhman Gill: साल 2024 की शुरुआत तो जबरदस्त हुई है टीम इंडिया ने पहले अफगानिस्तान को T20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती तो वही भव्य राम मंदिर के उद्घाटन ने तो इन खुशियों में चार चांद लगा दिए तो वहीं अब सोने पर सुहागा हैदराबाद में चार साल बाद आयोजित हुए बीसीसीआई सालाना नमन अवॉर्ड में टीम इंडिया के कई बड़े-बड़े भारतीय और उभरते हुए सितारों को बीसीसीआई ने उपलब्धियो से नवाजा और अवार्ड दिए गए
इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा में कोई रहा है तो वह है विराट कोहली के चहेते शुभमन गिल

जी हां आपको बता दें उभरते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को BCCI Cricketer Of The Year Award से नवाजा गया उन्हें साल 2022-23 के बेस्ट इंटरनेशल क्रिकेटर (मेल) का अवार्ड दिया गया हालांकि उनके साथ कंपटीशन में कई बड़े-बड़े नाम थे रोहित शर्मा विराट कोहली से लेकर कई उभरते हुए सितारे इस दौड़ में थे लेकिन गिल को अवार्ड मिलने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह रही की साल 2023 शुभमन गिल के लिए शानदार रहा था उन्होंने 48 मैच की 52 इनिंग में सर्वाधिक 2,154 रन बनाए इस दरमियान गिल ने 7 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा गिल ने टेस्ट मैच में 30 की औसत से 1,040 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने केवल 2 शतक लगाए

यानी कि कहीं ना कहीं उन्होंने यह अवार्ड कमाया है अपनी मेहनत से अपने जज्बे से और अपनी परफॉर्मेंस से ,जब उनका नाम स्टेज से लिया गया था पूरा हॉल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा दौड़ते हुए गिल स्टेज पर जाते हैं और अपना अवार्ड हासिल करते हैं लेकिन दोस्तों स्टेज पर मौजूद शुभमन गिल ने उस वक्त कुछ ऐसा कर दिया जिनकी बातें सुनने के बाद तो रोहित शर्मा से लेकर हर कोई अपना पेट पकड़ कर हंसने लगा था

जी हां दरअसल जब अवार्ड देने के बाद गिल से सवाल पूछा गया कि क्या आप विराट कोहली के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे तब गिल ने मजाकिया अंदाज में उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा कि मैं तो अभी बहुत दूर हूं मुझसे पहले तो रोहित भाई ही वह रिकॉर्ड तोड़ देंगे मुझे शायद उसका मौका भी ना मिले उनके मुंह से यह जवाब सुनकर तो रोहित शर्मा ठहाके लगाकर हंसने लगे थे काफी देर तक वह हंसते रहे तो वही हर तरफ खुशी छा गई थी हर कोई गिल के इस जवाब पर बेहद खुश था सभी के चेहरे पर मुस्कान थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

 तो केवल यही नहीं अवॉर्ड पाने के बाद शुभमन गिल ने अपने हीरो विराट कोहली को याद किया और इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा हालांकि विराट कोहली इस अवॉर्ड शो में उपलब्ध नहीं थे इसलिए गिल सामने से जाकर उन्हें धन्यवाद नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने विराट के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए पूरी दुनिया के सामने उन्हें अपना अवार्ड समर्पित कर दिया .. इंस्टाग्राम पर गिल ने इस दिन की और 14 साल पहले विराट के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ” जब में 14 साल का था तब यहां आने और अपने आइडियल और दिग्गजों से पहली बार मिलने की मेरी पुरानी यादें हैं . विराट भाई को क्रिकेट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतते देखना कुछ ऐसा था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा मेरे लिए यह एक कदम आगे बढ़ने इस साल अपने देश के लिए सब कुछ देने की प्रेरणा है ”

उनका यह बयान सुनने के बाद तो हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है जहां इतनी बड़ी अचीवमेंट पाने के बाद भी इस खिलाड़ी में थोड़ा सा भी घमंड नहीं है और उन्होंने अपने से सीनियर खिलाड़ियों के सम्मान में जो किया वह तो देखते ही बनता था इसके बाद तो दिल की सफलता में साथ खड़े होने वाले करोड़ों फैंस और जुड़ गए हैं सभी गिल को भविष्य में विराट की जगह लेते हुए देख रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह बात पता भी चल जाएगी की कोहली के आसपास पहुंचने की क्षमता गिल में है या फिर नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here