Virat Kohli दो टेस्ट मैच से गायब, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नही हुए शामिल, अब हुआ बड़ा खुलासा

0
267

Virat Kohli: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार 22 जनवरी को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया समझ में देशभर से हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले करीब 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया था क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर विराट कोहली रोहित शर्मा एस धोनी रविंद्र जडेजा आदि लोगों को आमंत्रित किया गया था लेकिन इसमें से केवल सचिन तेंदुलकर अनिल कुंबले वेंकटेश्वर प्रसाद जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था लेकिन वह अयोध्या के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस भव्य कार्यक्रम में कहीं नजर नहीं आए इसके बाद उनके प्रशंसक को आश्चर्य हुआ कि बेस कार्यक्रम में क्यों मौजूद नहीं हुए लेकिन इसका बड़ा खुलासा बीसीसीआई ने सोमवार को ट्वीट कर बताया था कि विराट कोहली कुछ निजी कर्म से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से अयोध्या के कार्यक्रम में भी विराट कोहली नहीं पहुंच पाए तो वहीं बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने भी अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने की बजाय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने को प्राथमिकता दी है दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबले 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है

लेकिन भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों से छुट्टी मांगी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद सीरीज से कोहली के नाम वापस लेने की जानकारी दी है. और साथ ही कोहली अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल नही हुए लेकिन इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. विराट कोहली के फैंस दावा कर रहे हैं कि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा जल्द दूसरी बार मां बनने जा रही

विराट कोहली की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा है कि विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से बोर्ड से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों से नाम वापस लेने की गुज़ारिश की है.” बोर्ड ने बताया कि विराट कोहली ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ निजी हालातों की वजह से वह मौजूद नहीं रहेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here