SL VS PAK : लौट आया कैच छोड़ने वाला पुराना पाक,हसन अली बने शादाब खान,3 कैच छोड़ मचाई सनसनी,VIDEO

0
2938

आखिरकार पाकिस्तान की टीम अपने चिर परिचित अंदाज में लौट चुकी है.. चाहे 2021 T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला हो या फिर आज श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और उनकी फील्डिंग की कहानी बिल्कुल भी नहीं बदली है.. तब हसन अली द्वारा Mathew wade का एक अहम कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था और रविवार को एशिया कप के फाइनल में भी कुछ उसी तरह सूरते हाल नजर आने लगी है क्या है पूरा वाकया आइए आपको बताते हैं..

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें दुबई में एक दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है जहां आज एक अहम मुकाबले में कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को बिल्कुल ही बैकफुट पर ढकेल दिया था..

हरिस रौफ और नसीम शाह की जोड़ी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और एक समय केवल 58 रनों पर आधी श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी यहां से पाकिस्तान पूरी तरह से मुकाबले को अपने नियंत्रण में कर सकता था लेकिन श्रीलंका के लिए आए bhanuka राजपाक्षे तो अलग ही मूड में मैदान में उतरे थे ऊपर से उनके ऊपर किस्मत भी मेहरबान थी.. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए 45 गेंदों में 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 71 रनों की तूफानी पारी खेल दी और पूरे मुकाबले का नक्शा ही पलट दिया…

हालांकि इस बीच इस खिलाड़ी ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 बार पाकिस्तानी टीम को उन्हें आउट करने का मौका दीया लेकिन पाकिस्तान के लिए कहानी बिल्कुल वही पुरानी रही राजपक्षे को पाकिस्तान टीम द्वारा एक के बाद एक लाइफ लाइन मिलती रही और इस दौरान पाकिस्तान टीम के अच्छे फील्डर कहे जाने वाले शादाब खान इस बार लाइमलाइट में रहे …सबसे पहले 18वें ओवर में शादाब से एक आसान सा कैच छुटा.. यहां तक तो ठीक था हद तो तब हो गई जब अगले ओवर में भानुका का एक और आसान सा कैच आसिफ अली के हाथों में जा रहा था लेकिन वहां भी उड़ते उड़ते शादाब खान पहुंच गए और फिर आसिफ और उनके बीच एक जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके चलते गेंद आसिफ के हाथों से छिटक कर बाउंड्री लाइन के पार चली गई और राजपक्षे को दूसरा मौका मिला.. इस दौरान शादाब गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए और उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ गया…

अब इतने मौके देने के कारण पाकिस्तान की टीम के सामने अब 171 रनों की चुनौती खड़ी हो चुकी है और अब तो यह वक्त ही बताएगा कि टीम की खराब फील्डिंग मुकाबले के नतीजे पर कितना असर डालने में कामयाब रहती है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here