SRH vs RR : डेढ़ सौ की रफ़्तार, हैदराबाद के मैदान पर मचा हाहाकार, छाए उमरान मलिक, देखिए वायरल वीडियो

0
1729

SRH vs RR: उमरान मलिक ने 150 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक की रफ्तार से तोड़ दिए देवदत्त पादिक्कल के विकेट. जी हां आपको बता दें हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में जब रफ्तार के बेताज बादशाह उमरान मलिक गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने अपनी खौफनाक गेंद से देवदत्त पादिक्कल को चारों खाने चित कर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

उनकी वह भयंकर रफ्तार देखकर पूरा स्टेडियम हैरान रह गया था. तो वहीं बल्लेबाज को भी उस पर भरोसा नहीं हुआ कि आखिर पलक झपकते ही कैसे उमरान ने उसके विकेट उखाड़ दिए जिसमें से एक विकेट तो टूट फूट गया था इससे ही आप उमरान की रफ्तार का अंदाजा लगा सकते हैं.

अगर मुकाबले की बात करें तो टॉस हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पहले 6 ओवर में ही बटलर और जायसवाल ने 85 रनों की तूफानी साझेदारी की.

बटलर ने इस सीजन पहले ही मुकाबले में केवल 22 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन जड़ दिए. हालांकि बटलर के जाने के बाद भी रॉयल्स के बल्लेबाजों का अंदाज नहीं बदला जहां से बटलर छोड़ कर गए थे वहीं से जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने शुरुआत की और बीच के ओवरों में भी हैदराबाद के गेंदबाजों पर बाउंड्री की बरसात चलती रही.

बटलर के बाद जायसवाल ने भी अपने पहले ही मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया. 37 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेलकर पहले मुकाबले में ही इस युवा बल्लेबाज ने सबको प्रभावित किया. वही रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का तूफान पूरी पारी में जारी रहा ताबड़तोड़ चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए संजू ने हैदराबाद के गेंदबाजों की कटाई जारी रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here