DC vs LSG: आईपीएल में आया क्रिस गेल का भी बाप, पहले ही है मुकाबले में कर दी छक्कों की बौछार, डेब्यू पर मचाया तहलका

0
1349

DC vs LGG: एक तरफ साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपने नेशनल कमिटमेंट में व्यस्त हैं तो वही उनकी जगह शामिल किए गए वेस्टइंडीज के नए तूफान काइल मायर्स ने अपने आईपीएल डेब्यू पर ही तहलका मचा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मायर्स ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में छक्कों की प्रदर्शनी लगाई.

पहले 4 ओवरों में lsg की शुरुआत काफी धीमी रही और इस दौरान उन्होंने अपने कप्तान केएल राहुल का विकेट भी सस्ते में गवा दिया. पावरप्ले के दौरान लखनऊ केवल 30 रन ही बना सका, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के नए पावर हीटर मायर्स ने अपने तूफान से ऐसा समा बांधा कि हर कोई उनकी बल्लेबाजी और पावर गेम का मुरीद बन गया.

चौकों से ज्यादा छक्कों में डील कर रहे बाएं हाथ के इस तूफान को रोक पाना कैपिटल्स के बस की बात नजर नहीं आई. मायर्स ने अकेले ही 38 गेंदों पर 192 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के ठोके और अपने आईपीएल डेब्यु पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आईपीएल के इस नए ओपनर ने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त छाप छोड़ी है.

हालांकि अक्षर पटेल ने मायर्स के हाथों कई छक्के खाने के बाद शानदार वापसी की और उनका विकेट हासिल करने में कामयाब हुए जिसके बाद कैपिटल्स ने मुकाबले में शानदार वापसी की. लेकिन जितनी देर Mayers इस विकेट पर खड़े रहे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को काफी इंटरटेन किया.

गौरतलब है कि डी कॉक के आने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा की क्या मायर्स को इस तूफानी पारी का रिवॉर्ड मिलेगा या फिर एक शानदार पारी के बावजूद उन्हें अपने अगले मौके का इंतजार करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here